E Shram card क्या है E-Shram Card kya hai In Hindi, E-Shram Card Online apply kaise kare ,E-Shram Card Benefits in Hindi – दोस्तों आज के इस आधुनिक समय में हर चीज आधुनिक हो चुकी है जैसी आज से कुछ साल पहले भारत में आधार कार्ड आया उसने समस्त भारतीयों के डाटा को एकत्र किया और भारतीय टाटा सेंटर में रखा गया और आज आप आधार कार्ड के उपयोग को देखी रहे हो कि क्या क्या काम आता है इसकी वजह से क्या-क्या सुविधा मिल पा रही है
ऐसे ही भारतीय सरकार द्वारा E Shram card क्या है – E Shramik Yojana योजनाको लाया गया है जिसमें सभी भारतीय मजदूरों का डाटा एकत्र करकेभारतीय डाटा सेंटर में रखा जाएगा समय-समय पर उन सभी मजदूरों की आर्थिक और सरकारी मदद प्रदान की जाएगी इससे सभी भारतीय मजदूरों को बहुत ही ज्यादा फायदा और लाभ पहुंचने वाला है
दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हो कि E Shram card क्या है – E Shramik Card kya hai , E Shramik Card कैसे बनवाएं ,E Shramik Card के फायदे क्या है , E Shramik कार्ड कौन कौन बनवा सकता है ,- इसलिए इसलिए को को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आपको अवश्य ही पर्याप्त जानकारी मिलेगी

E Shram card क्या है ? E Shramik Card kya hai | What is E Shram card In Hindi
E Shram card क्या है – दोस्तों E Shram card एक प्रकार का ऑनलाइन कार्ड होगा जो कि भारत की केंद्र सरकार के द्वारा E Shram योजना के अंतर्गत आने वाले सभी गैर संगठित क्षेत्रों के मजदूरों को प्रदान किया जाएगा E Shram card के अंदर मजदूरों का डाटा संग्रहित किया जाएगा
E Shram card 12 अंको का एक कार्ड होता है जिसमें उन मजदूरों का डाटा मौजूद होता है जिस प्रकार आधार कार्ड में हमारा डाटा मौजूद है जिसका उपयोग समय आने पर सरकार के द्वारा लॉन्च किए जाने वाले सभी योजनाओं का लाभ मजदूरों के लिए उपलब्ध करवाया जा सके E Shram card का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मजदूर को सरकारी योजनाओं और अन्य आर्थिक योजनाओं से लाभान्वित करना है
E – Shram Yojana क्या है In Hindi – What is E Shramik Yojana
E – Shram Yojana kya hai In Hindi – श्रम योजना एक ऐसी योजना है जो कि भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा हाल ही में लांच की गई है यह एक बहुमुखी एवं बहुउद्देशीय योजना है जो कि भारत के मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है ई श्रम योजना के अंतर्गत देश के सभी गैर संगठित क्षेत्र के मजदूरों को रखा जाएगा
ई श्रम योजना के अंतर्गत E – Shram Yojana के अंदर सभी गैर संगठित मतलब प्राइवेट मजदूर और खेतों में काम करने वाले छोटे-मोटे मजदूरों के डाटा को एकत्र करके डाटा सेंटर में रखा जाएगा ताकि कोई भी राष्ट्रीय आपदा आने पर या कोई भी सरकारी योजना के आने पर उनको मदद मुहैया कराई जा सके इस रंग योजना बहुत ही बहुमुखी एंड बहुउद्देशीय योजना है
E Shram card का मुख्य उद्देश्य क्या है – E Shram card purpose in Hindi
E Shram card को भारतीय सरकार द्वारा लांच करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी छोटे बड़े असंगठित और कामगारों तथा मजदूरों के दाता को इकट्ठा करना है और उसके दादा को भारतीय डाटा सेंटर में स्टोर करना है जिससे कि भारतीय मजदूरों को सरकारी मदद मिल सके और सरकार भी उन्हें हर संभव मदद प्रदान कर सकें
E Shram card के माध्यम से भारतीय मजदूरों का डाटा उनकी एवं कौशल एवं शिक्षा और अनुभव के आधार पर अलग-अलग वर्गों में रखा जाएगा जिससे उन्हें कौशल निर्माण प्रोग्राम एवं रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके
E Shram card का मुख्य उद्देश्य देश के उन छोटे-मोटे कामगारों तथा मजदूरों के हितों की रक्षा करना है जिनको वास्तव में सरकारी मदद की आवश्यकता है लेकिन उन्हें किसी भी कारण के चलते यह मदद नहीं मिल पाती है और वह सरकारी योजना से वंचित रह जाते हैं
E Shram card कौन-कौन Apply कर सकता है
E Shram card एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बहुउद्देशीय योजना वाला कार्ड है स्कोर हर कोई मजदूर अप्लाई नहीं कर सकता है केवल वही मजदूर अप्लाई कर सकते हैं जो कि गैर संगठित क्षेत्र में कार्यरत है या काम करते हैं यदि आप संगठित क्षेत्र में कार्य करते हो तो E Shram yojna card के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हो
E Shram card के लिए अप्लाई करने वाले वर्ग निम्नलिखित है
- छोटे छोटे किसान जिनके पास जमीन का अभाव है
- खेतों में कृषि करने वाले मजदूर
- मछली पकड़ने करने वाले मछुआरे
- भवन निर्माण करने वाले मजदूर
- बीड़ी बनाने वाले मजदूर
- ईट भट्टों पर कार्य करने वाले मजदूर
- चमड़े का कार्य करने वाले मजदूर
- कपड़े का कार्य करने वाले बुनकर मजदूर
- माल ढोने का कार्य करने वाले मजदूर
- आरा मशीन पर कार्य करने वाले मजदूर
- बाजारों में माल ढोने वाले छोटे कामगार
E Shram card apply के लिए योग्यता – E Shram card apply Ability in Hindi
E Shram card को आप E Mitra पर जाकर apply कर सकते हो या खुद ही online apply कर सकते हो इसके लिए जरूरी योग्यता निम्नलिखित है
- सर्वप्रथम आप भारत के नागरिक हो और आपके पास में भारत की नागरिकता हो
- आवेदक की आयु 18 साल से ऊपर हो
- आवेदक की की मंथली इनकम लगभग 15000 से कम होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता के पास में भारतीय जरूरी दस्तावेज जैसे
- राशन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,आधार कार्ड ,मूल निवास इत्यादि अवश्य होनी चाहिए
- आवेदन करता पहले से ही कोई भी संगठित क्षेत्र के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ नहीं ले रहा हो
- आवेदनकर्ता गैर संगठित क्षेत्रों में कार्यरत हो या काम कर रहा हो
E Shram card documents in Hindi – जरूरी दस्तावेज
- भारतीय पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट
- उस सेविंग अकाउंट का आईएफएससी कोड
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदककर्ता कि पासपोर्ट साइज की चार फोटो
- मूल निवास प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र
- एज सर्टिफिकेट या उम्र प्रमाण पत्र
E Shram card मुख्य वेबसाइट – E Shramik card Official website
E Shramik card Official website क्लिक करें – official website
E Shram card कैसे बनाएं – E Shramik card Apply कैसे करें
E Shram card कैसे बनाएं – दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि E Shram card क्या है और यह किस प्रकार से छोटे-छोटे मजदूरों के लिए फायदेमंद है अब हम जाने वाले हैं कि E Shram card कैसे बनाएं –
E Shram card CSC Centre से अप्लाई कैसे करें – CSC Centre E – Shram card apply process
- दोस्तों आपको सबसे पहले अपने नजदीक E Shram card CSC Centre जाना है
- अब उनसे E Shram card अप्लाई करने के लिए कहोगे
- E Shram card CSC Centre वाले आपसे जरूरी जानकारी मांगेंगे जैसे आधार संख्या तथा अन्य संख्या मोबाइल नंबर ओटीपी इत्यादि
- दस्तावेजों के रूप में आपसे आपका राशन कार्ड और अन्य शिक्षा पत्र तथा अन्य कागज मांगे जाएंगे आपको कई कागजात उपलब्ध करना जरूरी है लेकिन कई सारे कागजात अच्छे होते हैं अगर इच्छा हो तो उपलब्ध करवाएं नहीं तो जरूरी नहीं है
- E Shram card CSC Centre वाले आपके ही श्रम कार्ड को पंजीकरण कर देंगे तथा आपको एक E Shram card की कॉपी निकाल कर दे देंगे
- दोस्तों यदि आप अपने E Shram card को हार्ड कॉपी के रूप में निकलवा ते हैं अर्थात आधार कार्ड के रूप में करवाते हैं तो अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा
E Shram Card Online apply कैसे करें – E Shram Card Online apply
- दोस्तों सर्वप्रथम आपको E -Shram portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपके सामने E -Shram portal का होम पेज दिख रहा होगा
- E -Shram portal के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन E -Shram के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा
- E -Shram portal के इस नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर ,जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ईपीएफओ ,ईएसआईसी मेंबर स्टेटस रजिस्टर करना होगा
- अब आपको ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करके ओटीपी के द्वारा वेरिफिकेशन करना है
- आपको ओटीपी प्राप्त होगी तथा उसे ओटीपी बॉक्स में एंटर करना होग
- अब आप को E -Shram portal के उस पेज पर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार आप E -Shram portal के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाओगे
E Shramik card की क्या विशेषता है- E Shramik card features in Hindi
E Shram card features in Hindi – दोस्तों वैसे तो E Shram card की कई सारी विशेषताएं हैं उनमें से कुछ विशेषताएं निम्नलिखित है जिन्हें हम अब जानेंगे
- दोस्तों E Shram card योजना एक पूर्ण रूप से ऑनलाइन योजना है जिसमें मजदूरों के डाटा को एकत्र करके रखा जाएगा
- यदि आप भी उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप भी E Shram card के लिए अप्लाई कर सकते हो
- E Shram card की मुख्य विशेषता यह रहेगी कि जिस प्रकार अब कोरोनावायरस कब चल रहा है ऐसे में कई सारे मजदूर को आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी ऐसे में इन्हें वितरण करना बहुत ही मुश्किल हो गया था लेकिन E Shram card ई-मेल से यह बहुत ही आसान हो जाएगा
- E Shram card 12 अंकों का एक आधार कार्ड की तरह है यह कार्ड होता है जो कि समस्त भारत में कहीं पर भी मान्य होगा
- E Shram card की मदद से वह मजदूर संपूर्ण भारत में कहीं पर भी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएगा जिसका वह हकदार हो
- हमारे देश में ऐसे पिछड़े वर्गों के कामगार लोग छोटे-मोटे मजदूरी करने वाले ऐसे करोड़ों मजदूर है जिनको वास्तव में आर्थिक और सरकारी मदद की आवश्यकता है वह कुछ टेक्निकल कमियों की वजह से पीछे रह जाते हैं लेकिन E Shram card उन सभी को शामिल किया जाएगा
E Shram card के फायदे – E Shramik card Benefits in Hindi
E Shram card benefits in Hindi – दोस्तों E Shram card भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाला एक प्रकार का ऑनलाइन कार्ड है जो कि हमारे आधार कार्ड की तरह ही होगा उस पर भी 12 अंकों का एक समूह होगा जिसका समय समय पर उपयोग किया जाएगा
E Shram card के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं फायदे या E Shram card Benefits कुछ निम्न प्रकार की है
- आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का Benefits
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का Benefits
- प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा का लाभ
- बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ
- छोटे मजदूरों के लिए स्वरोजगार का लाभ
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
- अटल पेंशन योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन का लाभ
E Shramik card के कुछ और Benefits निम्नलिखित है
- मनरेगा योजना का लाभ
- दीनदयाल उपाध्याय – या ग्रामीण कौशल योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ
- रोजगार के अवसर – दोस्तों E Shramik Card के द्वारा सरकार को मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना आसान हो जाता है क्योंकि मजदूरों के डाटा को उनकेकौशल एवं स्किल वर्ग के हिसाब से रखा जाएगा
- सरकारी आर्थिक सहायता – E Shramik Card के द्वारा सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता मिलने भी बहुत आसान हो जाएगी यह आपकी सीधे ही बैंक अकाउंट में आया करेगी जिससे आपको पूर्ण सुरक्षा मिलेगी
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना की E Shramik Card kya hai , E Shramik Card कैसे बनवाएं ,E Shramik Card के फायदे क्या है , E Shramik कार्ड कौन कौन बनवा सकता है ,E Shramik Card online registration कैसे करें
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको पर्याप्त जानकारी मिली होगी दोस्तों इस लेख को अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स और फेसबुक ग्रुप में अवश्य शेयर करें ताकि किसी भी जरूरतमंद मजदूर को यह जानकारी मिले और अपना पंजीकरण करवाए