Difference between Paytm and paytm for business ,.What is settlement in Paytm for business , What is Paytm for business – हेलो दोस्तों आज के समय Paytm कंपनी के बारे में कौन नहीं जानता है भारत में ऐसा कोई भी व्यक्ति बचा होगा जो Paytm के बारे में नहीं जानता होगा हालांकि भारत में यूपीआई आधारित एप्लीकेशन कई और भी है लेकिन Paytm का अलग ही अपना रुतबा है यह भारत में सबसे पहले आई थी 2010 में इसे विजय शेखर शर्मा ने लांच किया था
और जैसे ही भारत में नोटबंदी हुई थी इसमें बहुत ही ज्यादा ऊंचाई पर आया था Paytm के द्वारा हम Money transfer ,Mobile recharge, utility bill pay, wallet upgradation, net banking, Paytm money broker application जैसी सुविधाओं में हम Paytm का प्रयोग कर सकते हैं और यह बहुत ही सुविधाजनक है
दोस्तों यदि आप Paytm for business एप के बारे में जानना चाहते हो तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हो कि Paytm for business एप क्या है Paytm और Paytm for business app में अंतर क्या है
Paytm for business app क्या है | What is Paytm for business app
Difference between Paytm and paytm for business , हेलो दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में जिस प्रकार हर कोई आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है ऐसे में ही हमारे पेमेंट सिस्टम में आधुनिकीकरण बहुत ही आवश्यक है इसी के चलते पहले हम bank के कार्ड जैसे कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया करते थे जब मार्केट में कई सारी पेमेंट सफाई ऐसे में Paytm भी बाजार में आया और अपना पेमेंट सिस्टम लाया Paytm के पेमेंट wallet और upi आधारित होता है यह बहुत ही सरलता पूर्वक होता है
Paytm for business app क्या है – जिस प्रकार एक सामान्य यूजर के लिए Paytm कंपनी एक सामान्य Paytm ऐप लेकर आई है जिससे कि हम अपना दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की सारी चीजें जिस प्रकार की पेमेंट ट्रांसफर यूटिलिटी बिल पर अधिक आ सकते हैं इसी प्रकार एक दुकानदार को जिसको हर सेकंड या हर घंटे में कई सारी ट्रांजैक्शन करनी पड़ती है और इसकी कोई लिमिट भी नहीं होती है कि 1 दिन में कितने ट्रांजैक्शन हो सकती है
Paytm for business app क्या है – Difference between Paytm and paytm for business – इस प्रकार के ग्राहकों के लिए Paytm कंपनी लेकर आई है एक विशिष्ट ऐप उसका नाम है Paytm for business account यह स्पेशल बाजार के लिए होता है और यह दुकानदार या कोई फेरीवाला या कोई ऐसा बिजनेस जिसमें पैसों का लेनदेन ज्यादा होता हो उनके लिए बहुत ही अच्छा है
Difference between Paytm and paytm for business – Paytm और Paytm for business app में अंतर
Difference between Paytm and paytm for business – दोस्तों हम लोग Paytm और Paytm for business एप्लीकेशन में अक्सर मात खा जाते हैं और उसका गलत उपयोग कर बैठते हैं कि हमें उनके बीच का अंतर नहीं पता होता है तो ऐसे में हम उतना पैसा Paytm for business एप्लीकेशन में फंसा लेते हैं चलिए जानते हैं कि Difference between Paytm and paytm for business – Paytm और Paytm for business app में अंतर क्या है – Difference between Paytm and paytm for business
- Paytm को एक सामान्य आदमी या नॉर्मल यूजर के लिए बनाया गया है जबकि Paytm for business एप्लीकेशन को छोटे छोटे और बड़े बड़े दुकानदारों द्वारा पेमेंट लेने के लिए बनाया गया है
- Paytm एप्लीकेशन को चलाना बहुत ही आसान होता है जबकि Paytm for business एप्लीकेशन को चलाना थोड़ा बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यह जल्दी समझ में नहीं आता है
- Paytm एप्लीकेशन में पेमेंट खाते में अर्थात account में हाथों-हाथ आ जाता है जबकि Paytm for business एप्लीकेशन में पेमेंट सेटलमेंट 1 दिन बाद या हर चार-पांच घंटे में होती है
- Paytm for business एप्लीकेशन को नॉर्मल Paytm एप्लीकेशन के आधार पर ही चलाया जाता है क्योंकि हमारे फोन नंबर और account उसी Paytm का उपयोग किया जाता है
- सामान्य Paytm एप्लीकेशन का उपयोग करने पर आपका नाम आता है जबकि Paytm for business एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं आपके बिजनेस का नाम आता है
- सामान्य Paytm account की लिमिट ₹100000 तक भी रहती है अर्थात आप ₹100000 तक का यूपीआई लेन देन कर सकते हो जबकि Paytm for business एप्लीकेशन में आप 1 दिन में 10 लाख 1500000 रुपए तक आराम से ले सकते हो लेकिन यह आपके account में सीमेंट आपके account की योग्यता के हिसाब से करता है
Paytm for business app Download – Paytm for business app डाउनलोड करें
Difference between Paytm and paytm for business – उस तो आपको Paytm for business एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपके अपने मोबाइल फोन के द्वारा गूगल की ऑफिशियल प्ले स्टोर पर जाकर आपको Paytm 4 बिजनेस एप्लीकेशन सर्च करके उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है
Paytm for business app Login | Paytm for business app लॉगिन कैसे करें
Difference between Paytm and paytm for business| Paytm for business app Login – दोस्तों यदि आप भी Paytm for business एप्लीकेशन में लॉगइन करना चाहते हो या आपके पास में Paytm for business एप्लीकेशन की आईडी पहले से ही मौजूद है और आप उसे Paytm for business एप्लीकेशन में लॉगइन करना चाहते हो तो
आप Paytm for business एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर लगाएं Paytm अपने आप ही आपकी डिटेल उठा लेगा और आप लॉगिन हो जाओगे
Paytm for business app ID कैसे बनाएं – Paytm for business app ओपन कैसे करें
Difference between Paytm and paytm for business – Paytm for business एप्लीकेशन में अपना account बनाने के लिए आपको पास दो ऑप्शन होते हैं
1 Paytm for business एप्लीकेशन में account Paytm सर्विस एजेंट के द्वारा बनाया जाना
2 सामान्य Paytm ऐप डाउनलोड करके उसमें अपनी KYC करनी है तथा केवाईसी कराने के पश्चात आप Paytm for business एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करें तथा उसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराएं
Paytm for business आप की जानकारी सामान्य Paytm एप से उठा लेगा और आपके लिए एक मर्चेंट account बना देगा उसमें आपको अपना पैन कार्ड लगाकर उसकी दैनिक क्षमता या उसकी वैधता बढ़ानी है
3 अब आपको एक Paytm for business का ऑल इन वन क्यूआर कोड प्राप्त होगा इस क्यूआर कोड को आप किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा स्कैन करके पेमेंट ले सकते हो
4 यह एक बहुत ही सुरक्षित और आसन मार्ग है संपूर्ण भारत में लगभग 5 करोड दुकानदार इसका उपयोग करते हैं
5 Paytm for business एप में आप अपना पैन कार्ड की डिटेल भरकर अपनी पेमेंट लिमिट बढ़ा सकता है इसमें दुकानदार को अपनी दुकान की फोटो और दुकान का एड्रेस डालना पड़ता है इसके द्वारा एक दिन में यह ₹1000000 तक का लेन देन कर सकता है
What is settlement in Paytm for business app – Paytm for business app में Settlement क्या होता है
What is settlement in Paytm for business app – Paytm for business एप्लीकेशन में settlement का अर्थ होता है आपके रुपयों का खाते में जाना और आपके bank account में ट्रांसफर होना –
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो कि हम पर दिन प्रतिदिन जब भी पेमेंट ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तब कई सारी कंपनी जैसे कि फोन पर और गूगल पर मैं हाथों हाथ पेमेंट खाते में चली जाती है लेकिन Paytm में ऐसा नहीं होता है
Paytm for business एप्लीकेशन में दिनभर की जितनी भी पेमेंट आती है वह सारी इकट्ठे हो जाती है और यह पेमेंट दिन में तीन बार खाते में जाती है
जैसे कि सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक वाली पेमेंट 12:00 बजे खाते में चली जाती है
तथा 12:00 से लेकर 5:00 वाली पेमेंट शाम को 5:00 बजे खाते में चली जाती है और शाम को 5:00 बजे बाद वाली कमेंट इकट्ठे होकर सुबह 6:00 बजे खाते में जाती है
इसके अलावा हमारे पास में Settle now का ऑप्शन भी होता है और यह ऑप्शन बहुत ही अच्छा है जैसे ही हमारे पेमेंट कि हमें काफी ज्यादा जरूरत होती है ऐसे में हम इसका प्रयोग करके हमारे पेमेंट को खाते में Shettel कर सकते हैं Difference between Paytm and paytm for business
How to change bank account in Paytm for business app – Paytm for business app bank account कैसे बदलें
Difference between Paytm and paytm for business – दोस्तों हम Paytm for business एप्लीकेशन को ऑन तो कर लेते हैं लेकिन उसमें हम कभी कभी अपना कोई गलत bank account जोड़ लेते हैं तो ऐसे में हमें उस में अपना bank account बदलना चाहिए लेकिन ज्यादातर लोग ज्यादा इंफॉर्मेशन ना होने के कारण इस प्रक्रिया को गलत तरीके से करते हैं जिससे उनका bank account बदलता नहीं है
Difference between Paytm and paytm for business -चलिए जानते हैं How to change bank account in Paytm for business app – Paytm for business app bank account कैसे बदलें
- सर्वप्रथम आपको Paytm for business ऐप को ओपन करना है
- जिसमें आप होम पेज पर देख पाओगे कि सेटलमेंट और पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा
- अब आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन पर जाना है
- Paytm for business एप्लीकेशन की प्रोफाइल सेक्शन पर आपको पेमेंट एंड चार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा जस्ट उसी के नीचे पेमेंट सेटलमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको पेमेंट सेटलमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसमें अब आप देख पाओगे कि आपको पेमेंट कौन से bank में लेना है
- आपके Paytm के साथ में कनेक्ट किए सभी खाते आपके सामने आ जाएंगे और Paytm का बोल्ट भी आपके सामने आ जाएगा यदि आप उन सभी में से किसी account में पेमेंट नहीं लेना चाहते हो तो
- एड न्यू bank account के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका अपना नया bank account साथ में जोड़ें
Paytm for business app helpline contact number
Paytm for business helpline contact number is – Please reach out to us on 01204440440 in case your settlement is unusually delayed.
Difference between Paytm and paytm for business – दोस्तों जब आपको पेटीएम फॉर बिजनेस एप्लीकेशन पेमेंट से संबंधित कुछ प्रॉब्लम हो तो आप इस उपरोक्त दिए गए नंबर पर कॉल करके हल कर सकते हो – Difference between Paytm and paytm for business