Currency trading क्या होती है Currency trading kya hai , Currency trading kaise kare, Currency market Kya Hota Hai ,Best 10 Currency trading tips in Hindi – आज के समय लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट करने के लिए अलग-अलग माध्यम सुनते हैं तो कोई शेयर market सुनता है कोई म्यूच्यूअल फंड सुनता है तो कोई Currency trading यह फॉरेक्स trading करता है दोस्तों आपने वर्तमान समय में Currency trading का नाम तो बहुत सुना होगा कि ज्यादातर लोग Currency का प्रयोग करके बहुत ज्यादा पैसे कमा लेते हैं
जैसा कि आप जानते हो पूरे विश्व में बहुत सारी Currency या मुद्रा उपलब्ध है जैसे कुवैती दिनार , यूएस डॉलर , भारतीय रुपया ,जापानी येन ,यूरो , पोंड इत्यादि इनके मूल्यों में दिन-प्रतिदिन उतार-चढ़ाव होता रहता है इसी बीच में हम Currency के बीच trading करके या आदान प्रदान करके मुनाफा कमाते हैं Currency trading कहलाती है
यदि आप कौन सी trading के बारे में जानना चाहते हो तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हो कि Currency trading क्या होती है ,Currency trading कैसे करें ,Currency market क्या होता है ,Currency trading के फायदे क्या है Currency trading क्या होती है
Currency trading क्या होती है (Currency trading Kya hoti hai )
Currency trading क्या होती है – Currency trading या विदेशी मुद्रा व्यापार किसी भी विदेशी मुद्रा को जोड़े में खरीदना और बेचना Currency trading कहलाती है जिसमें एक बेस Currency होती है तथा दूसरा मैन Currency होती है
जैसे आप मान लीजिए आज डॉलर की कीमत लगभग ₹75 है और यूरोपियन पाउंड की कीमत लगभग ₹100 हैं यदि आपको लगता है कि आज डॉलर के भाव पाउंड के मुकाबले बढ़ने वाले हैं तो आप आपकी आर्थिक हालात के अनुसार डॉलर खरीद लेते हैं और जब डॉलर के भाव बढ़ जाते हैं तो आप उसे बेच देते हैं तो उससे मना हो जाता है
जब आपको लगता है कि आज डॉलर के भाव गिरने वाले हैं पाउंड के भाव बढ़ने वाले हैं तो ऐसे में आप उन्हीं पैसों का पाउंड खरीद लेते हैं जब पवन के भाव बढ़ जाते हैं तब आप उन्हें भेज कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं
Currency trading करने के लिए आपको हमेशा ही दो जोड़ों में Currency trading करनी होती है अर्थात आप एक अकेली Currency से कोई भी किसी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं
Currency trading कैसे करें (Currency trading Kaise kare )
Currency trading क्या होती है ,Currency trading कैसे करें – Currency trading करने के लिए आपको भारतीय सरकार या Currency market कीकुछ शर्तों को पूरा करना होता है उसके बाद आप अच्छी तरह Currency trading कर सकते हैं चलिए जानते हैं Currency trading कैसे करें
- सर्वप्रथम अच्छा सा Currency trading ब्रोकर का चुनाव करें
- उस ब्रोकर के पास अपना ऑफलाइन या ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाएं
- अपने फॉरेक्स ब्रोकर का ऑफलाइन या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें
- आप उनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उनकी वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं या मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं
- अब आप अपना बैंक अकाउंट उस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जोड़ें
- और अपना पैसा उस ट्रेडिंग अकाउंट में ऐड करें
- जैसे ही आप पहली बार अपने फॉरेक्स ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे ऐड करते हैं तो आपको यह फॉरेक्स ब्रोकर या कंपनी आपको इनाम स्वरूप कुछ पैसे एक्स्ट्रा देते हैं
- यह फॉरेक्स ब्रोकर आपको एक आईडी पासवर्ड देते हैं जो आपको मेटाइट्रेडर 4 प्लेटफार्म पर जाकर लॉगइन करना होता है
- आप मेटाइट्रेडर 4 लॉगइन करके अपनी Currency trading शुरू कर सकते हैं
Currency trading करने के लिए अच्छी Currency (Best currency)
Currency trading क्या होती है ,Currency trading करने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी Currency जो की Currency market में बहुत मजबूत रहती है वह निम्नलिखित है
- अमेरिकन डॉलर- USD
- यूरो – EUR
- जापानी येन – JPY
- स्विस फ्रैंक – CHF
- स्टर्लिंग पाउंड्स -GBP
दोस्तों इन विदेशी Currency के शुरु के दो अक्षर उस देश का नाम दर्शाते हैं तथा लास्ट का एक अक्षर उस देश की मुद्रा को दर्शाते हैं जैसे कि US – यूनाइटेड स्टेट अमेरिका D का मतलब होता है डॉलर
Currency trading करने के लिए बेस्ट Currency जोड़ी
- GBP/USD
- JPY/USD
- USD/CHF
- EUR/USD
भारत में Currency trading करने के लिए Currency की जोड़ी
Currency trading क्या होती है ,दोस्तों भारत में Currency trading करने के लिए हमारे पास में ज्यादा Currency का ऑप्शन नहीं होता है हमें सिर्फ भारतीय रुपया वर्सेस कुश्ती विदेशी चुनिंदा मुद्राओं को ट्रेडिंग करने के लिए चुनना होता है इसलिए भारतीय Currency ब्रोकर की तुलना में विदेशी फॉरेक्स ब्रोकर ज्यादा Currency चुनने का मौका देता है
- USD/INR
- GBP/INR
- JPY/INR
- CHF/INR
Currency market क्या होता है (Currency market Kya Hota Hai )
Currency market एक ऐसा market होता है जहां पर पूरे विश्व की मुद्राएं पाई जाती है अर्थात पूरे विश्व की Currency मिल जाती हैं Currency market Currency trading के लिए एक डिसेंट्रलाइज स्थान होता है जहां पर किसी भी देश का या किसी भी व्यक्ति का एकाधिकार नहीं होता है Currency market एक ऐसा स्थान होता है जहां पर पूरे विश्व के सभी मुद्राओं का मूल्य तय होता है जिसे हम Currency एक्सचेंज रेट कहते हैं यह अलग-अलग पहलुओं पर निर्भर करता है कि किस देश की मुद्रा का कितना मूल्य रहेगा
Currency market में मुद्राओं का चढ़ना गिरना लगा रहता है इसी बीच में लोग Currency trading करके अच्छा मुनाफा कमाते हैं यही कारण है कि फॉरेन एक्सचेंजmarket जिसे Currency market कहा जाता है यह Currency trading का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है
Currency market की वैल्यू कितनी है (Currency market value in Hindi)
जैसा कि आप जान चुके हो Currency market कोई एक निश्चित स्थान नहीं होता है बल्कि एक सिस्टम होता है जो कि पूरे विश्व की Currency को निर्धारित करता है Currency market पूरे विश्व के लिए Currency trading करने के लिए एक डिसेंट्रलाइजmarket है जिस पर किसी का अधिकार नहीं होता है Currency market के द्वारा ही किसी मुद्रा के फॉरेक्स एक्सचेंज रेट तय किए जाते हैं
फॉरेक्स market में 1 दिन का लेनदेन कुछ 5 ट्रिलियन डॉलर के कि लगभग होता हैअर्थात हर घंटे में 200 बिलियन डॉलर का लेनदेन हो रहा होता है दोस्तों इतना तो लेनदेन हमारे शेयरmarket के अंदर पूरे महीने में नहीं होता है इस वैल्यू के हिसाब से आप समझ सकते हो कि शेयर market की तुलना में Currency market की वैल्यू कितनी है
Currency market क्या काम करती हैं (Currency market के कार्य )
Currency trading क्या होती है ,Currency market क्या काम करती है – Currency market Currency trading के लिए निश्चित तौर पर ही एक Decentralized trading platform है हालांकि Currency market को एक निश्चित स्थान नहीं होता है बल्कि एक सिस्टमैटिकmarket होता है जोकि कई सारी Currency के समन्वय से चलता है चलिए जानते हैं Currency market क्या काम करती है
- Currency market ही सभी विदेशी Currency ओके मूल्य अर्थात एक्सचेंज रेट तय करती है
- Currency market काफी ज्यादा अनियमितता से भरा होता है और यह बहुत ही ज्यादा लचीला होता है
- Currency market 24 x 7 घंटों खुला होता है अर्थात यह सप्ताह के सातों दिन तक खुला रहता है
- Currency market का मुख्य कार्य सभी विदेशी मुद्राओं का आपसी लेनदेन संपन्न करवाना होता हैजैसे किसी ने डॉलर भारत भेजे हैं तो वह Currency market डॉलर को भारतीय रुपयों में बदलती है और अकाउंट में जमा करती है
- Currency market अंतरराष्ट्रीय मामलों में और अन्य देशों को लोन या क्रेडिट की सुविधा प्रदान करता है
Currency trading tips in Hindi ( Currency trading के लिए सुझाव )
Currency trading क्या होती है ,Best currency trading tips – दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Currency trading क्या होती है Currency trading कैसे करें Currency market के कार्य क्या होते हैं दोस्तों Currency trading करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है यदि आप शुरुआती Currency trading करने जा रहे हो तो चलिए जानते हैं Currency trading Tips in Hindi
Currency trading करते समय सूझबूझ के साथ ब्रोकर का चुनाव
दोस्तों इस Currency trading करते समय के अंदर एक सही ब्रोकर का चुनाव करना आधा जंग जीतने के बराबर हो जाता है इसमें आप जितना अच्छा प्रो करोगे उतना ही अच्छा आपको वह दिल ओपन करवा कर देगा ब्रोकर आपका विश्वसनीय होना चाहिए भारतीय संस्था sebi के द्वारा रजिस्टर्ड भी होना चाहिए
Currency trading करते समय अपने इमोशंस काबू में रखें
दोस्तों आप हमेशा ही अपने इमोशंस पर काबू रखें क्योंकि इसmarket में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं ऐसे समय में आप धैर्य बनाकर रखें कभी-कभी जोश में आकर बड़ा घाटा ना खा ले हमेशा ही संयम के साथ में बने रहे
Currency trading करते समय कभी अपने ऊपर तनाव ना लें
दोस्तों कभी भी आप Currency trading के अंदर कभी डिप्रेशन में ना जाएं क्योंकि डिप्रेशन या तनाव में रहने के बाद हमेशा ही निर्णय गलत ही हो जाते हैं या डिप्रेशन के गलत निर्णय ले लिया जाता है और उसके बाद हमें उसके परिणाम भुगतने होते हैं इसलिए हमेशा ही फ्रेश मूड में और एक अच्छी रणनीति के साथ में Currency trading करें
Currency trading करते समय हमेशा ही अभ्यास करते रहें
दोस्तों Currency trading के अंदर हमेशा ही नए-नए इन्वेस्टर को विदेशी मुद्राओं की चाल औरmarket की समझ जल्दी से नहीं आती है इसलिए आप धीरे-धीरे Currency trading के बारे में सीखते रहे अभ्यास करते रहे आप Currency trading के लिए अपने ब्रोकर से एक डेमो अकाउंट मांग सकते हो उसमें आप अच्छा अभ्यास करके सीख सकते हो
Currency trading करते समय बाजार के मनोविज्ञान को समझें
Currency trading के अंदर आपके द्वारा मनोविज्ञान और बाजार का मनोविज्ञान जानना बहुत ही आवश्यक है एरिया ऑफ इन्वेस्टमेंट कर रहे हो तो आपको बाजार के मनोविज्ञान को समझना पड़ेगा और अपनी एक अलग रणनीति बनानी पड़ेगी जिसके तहत आपको फायदा हो
Currency trading में रिस्क बिना फायदा नहीं
Currency trading in hindi दोस्तों Currency trading के अंदर हमेशा ही जोखिम बना रहता है और आप हमेशा ही जोखिम से खेल रहे होते हो आप तो फिर से भाग नहीं सकते आपको एक जोखिम लेना ही होता है कहते हैं ना नो इश्क विदाउट रिस्क
Currency trading करते समय टेक्निकल एनालिसिस करें
दोस्तों आपको Currency trading करने के लिए Currency trading – (Currency trading in Hindi)marketिंग के बारे में एक अच्छी रणनीति बनानी बहुत ही आवश्यक है और अपने स्तर पर आपको एक टेक्निकल एनालिसिस करना है बाजार के सबसे ऊंचे चढ़े हुए भाव और उसे नीचे हुए भाव इनको भी देख कर अपने स्तर पर एक रिपोर्ट निकालकर इन्वेस्टमेंट करनी है
Currency trading करते समय Currency market में सीखना जारी रखें
Currency trading के अंदर आपको हमेशा ही कुछ ना कुछ तो सीखते रहना चाहिए भी यहां पर सीखने के लिए बहुत कुछ है और आप सीखने के बाद ही इसमें सफलता हासिल करेंगे इसकी बुनियादी बातों का ध्यान रखें और सामान्य नियमों का पालन करें इसमें आप किसी भी Currency trading का कोई भी कोर्स कर सकते हो ऐसा किसी भी मेंटर्स के द्वारा आप मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हो
Currency trading करते समय रुझानों का उपयोग करें
दोस्तों आपको Currency trading के अंदर अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रहे उठापटक तथा पूरे विश्व में कहीं पर भी हो रही कुछ भी घटना से उत्पन्न बाजार में हलचल के बारे में जानकारी रखना बहुत ही आवश्यक है
और अपने इस Currency trading market के रुझानों के बारे में आपके पास जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है ताकि आप उन रुझानों के चलते आप अच्छी प्लेसमेंट कर सके और छान मुनाफा कमा सके
Currency trading करते समय स्टॉप लॉस का उपयोग करे
दोस्तों किसी भी पेड़ फोन पर यदि आप Currency trading करते हो तो यदि आप Currency trading के अंदर अभी नए-नए एंटर किए हैं तो आप stop – loss के ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हो इसमें आप अपने अधिकतम लॉस की सीमा तय करके छोड़ सकते हो
यदि आप इसे ज्यादा घाटा खाते हो तो आपकी डील अपने आप ही बंद हो जाती है और यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है इसके कारण आपको ज्यादा घाटा नहीं होता है
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
क्या इंडिया में Currency trading allow है
हां भारत में Currency trading की अनुमति है लेकिन भारत में Currency trading करने के लिए आपको भारतीय नियामक के नियमों का पालन करना होता है
क्या हम इंडिया में Currency trading कर सकते हैं
हां आप इंडिया में Currency trading कर सकते हैं
इंडिया में Currency trading कौन करवाता है
इंडिया में Currency trading करवाने के लिए भारतीय स्टॉक एक्सचेंज जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज इत्यादि स्थित है जोकि भारत में Currency trading करवाते हैं
India में Currency trading कैसे करें
India में Currency trading करने के लिए आपको किसी एक इंडियन Currency trading ब्रोकर के पास जाना होगा और अपना ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना होगा और आप बैंक से मनी ऐड करके आराम से Currency trading कर सकते हैं
Currency trading in Hindi – निष्कर्ष
इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Currency trading क्या होती है ,Currency trading कैसे करें ,Currency market क्या होता है आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई ना कोई मदद मिली होगी
अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें आपके प्रश्नों का उत्तर अवश्य दिया जाएगा