Crypto currency kya hai ? क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है? Top 10 Crypto currency digital currency ka use kaise kare , crypto currency in hinndi दोस्तों स्वागत है आपका दोस्तों हम लोग पुराने समय में व्यापार करने के लिए वस्तु विनियम का प्रयोग करते हैं जैसे कि एक वस्तु देने के लिए हम कोई दूसरी वस्तु प्रदान करते हैं या अनाज का प्रयोग किया करते थे फिर समय बदला हम लोगों ने अपनी मुद्राएं बना ली जिससे कि हम व्यापार कर सकें और यह मुद्रा हर जगह मान्य हो हमने समय-समय पर अपनी मुद्राओं का स्वरूप बदला है
जैसे कि पुराने समय में हम लोग sikko का प्रयोग करते थे बाद में हमने मोहरे का प्रयोग किया आधुनिक समय में हमने कागज से बने हुए नोटों का प्रयोग किया हर देश की अपनी अपनी है करेंसी अर्थात मुद्रा होती है जिससे कि वह अपना व्यापार करते थे
लेकिन अब मुद्राओं का स्वरूप बदलने जा रहा है और एक नई मुद्रा 88 करेंसी का निर्माण हो चुका है वह मुद्रा एक डिजिटल मुद्रा है जिस प्रकार की बिटकॉइन लिवरे आदि चलिए जानते हैं की Digital currency क्या है
crypto currency kya hai – क्रिप्टो करेंसी क्या है
crypto currency kya hai -Digital currency कोई एक फिजिकल मुद्रा नहीं है बल्कि यह एक ऑनलाइन करेंसी है डिजिटल करेंसी से लेनदेन करने के लिए हमें अपने मोबाइल या एक कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होगी क्योंकि यह मुद्रा भौतिक रूप में उपलब्ध नहीं होती है
जिस प्रकार हमारे पास ₹10 ₹5 और ₹100 की मुद्रा होती है उसी प्रकार डिजिटल करेंसी का एक निश्चित मान होता है इसका प्रयोग हम दैनिक खरीदारी में कर सकते हैं जहां इसका उपयोग होता हो या जहां यह मानने होती है हम उस जगह पर इसका भुगतान कर सकते हैं
क्रिप्टो करेंसी का क्या अर्थ है?
दोस्तों क्रिप्टो करेंसी का अर्थ एक ऐसी मुद्रा से हैं जिसका लेनदेन कंप्यूटर के माध्यम से होता है और यह कंप्यूटर की एल्गोरिदम पर बनी होती है इस कृति मुद्रा के ऊपर किसी भी कंपनी का किसी भी अथॉरिटी का कोई अधिकार नहीं होता
crypto currency की मान्यता
जिस प्रकार की हमारे देश में नोटों और सिक्कों का प्रचलन बहुत ही ज्यादा है ऐसे में यह डिजिटल करेंसी सिर्फ कुछ ही देशों में चलाई जाती है क्योंकि इनकी मान्यता हमारे देश में नहीं है
जिस प्रकार भारतीय रिजर्व बैंक एक सामान्य कागज पर यह लिखती है कि हम इसको ₹10 के रूप में स्वीकार करते हैं ₹10 की मान्यता रखता है परंतु डिजिटल करेंसी पर किसी एक मूल देश का अधिकार नहीं होता है मतलब यह है
कि डिजिटल करेंसी पर किसी भी देश का नियंत्रण नहीं होता है यह अपने आप में स्वतंत्र होती है यह सिर्फ लोगों के विश्वास के ऊपर ही चलती है
Crypto currency द्वारा लेन देन
डिजिटल करेंसी से लेनदेन करने के लिए हम जिस तकनीक का प्रयोग करते हैं उसे बोलते हैं क्रिप्टोग्राफी और इस डिजिटल करेंसी को लेनदेन करने के लिए हमें कंप्यूटर एक डिवाइस की जरूरत पड़ती है
यह किसी भी देश के द्वारा नियंत्रित नहीं होती है यह सिर्फ लोगों के भरोसे विश्वास के ऊपर आधारित होती है कई देशों में इसका चलन हैयह एक वर्चुअल मुद्रा होती है जिसे हम छू नहीं सकते केवल हम इसे देख सकते हैं इसकी सारी जिम्मेदारी उपयोगकर्ता की होती है
Cryptocurrency के फायदे- Advantage of Cryptocurrency In Hindi
- डिजिटल करेंसी किसी भी देश के अधीन नहीं होती है यह अपने आप में स्वतंत्र होती है
- मुद्रा में आप कुछ भी खरीदार कर सकते हो अपने घर बैठे ऑनलाइन
- डिजिटल करेंसी के माध्यम से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हो वह भी किसी अतिरिक्त शुल्क के
- यह एक डिजिटल करेंसी होती है इसमें धोखाधड़ी के बहुत ही कम चांस होते हैं
- इसके प्राइस में में हर पल बढ़त होती रहती है जिससे कि उपयोगकर्ता को काफी ज्यादा फायदा हो जाता है
- यह डिजिटल करेंसी हमें एक वॉलेट के रूप में मिलती है जिसके चलते हम ऑनलाइन खरीदारी बढ़ी आराम से कर सकते हैं
- डिजिटल करेंसी से सबसे बड़ा फायदा उनका होता है जो अपने धन को छुपा के रखना चाहते हैं वह अपने धन को इस डिजिटल करंसी के रूप में छुपा कर रख सकते हैं इस पर कोई सरकार की निगरानी नहीं रहती है और इस पर कोई भी कंट्रोल नहीं रहता है
- डिजिटल करंसी पर सरकार के नियंत्रण ना होने के कारण इसके अचानक बंद हो जाने का भी कोई सवाल नहीं है
- डिजिटल करंसी का उपयोग अर्थात लेनदेन करने के लिए एक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है इसके बिना डिजिटल करेंसी से लेन देन नहीं होता
Crypto currency के नुकसान (Disadvantage of Crypto currency in Hindi )
- डिजिटल करेंसी का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसका कोई अस्तित्व नहीं है यह सिर्फ एक वर्चुअल करेंसी होती है
- डिजिटल करेंसी को कोई भी सरकार अपने आवश्यकतानुसार नहीं छाप सकती इसका मुद्रण एक निश्चित संख्या तक हो सकता है
- डिजिटल करंसी पर नियंत्रण रखने के लिए कोई भी संस्था नहीं है ऐसे में इसका हिसाब किताब उपयोगिता को रखना पड़ता है और सरकार की कोई जवाबदारी नहीं होती
- इसकी कीमतों में अचानक ही बढ़ोतरी हो सकती है और अचानक ही बहुत ही ज्यादा गिरावट आ सकती है ऐसे में इस में निवेश एक जोखिम पूर्ण कार्य हो सकता है
- डिजिटल करेंसी का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों भी किया जा सकता है जैसे कि हथियारों की खरीद-फरोख्त और और अन्य नशीली पदार्थों का
- डिजिटल करेंसी के माध्यम से हमारे देश में कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा और जो कर सरकार के पास जाना चाहिए वह नहीं जा पाएगा
- डिजिटल करेंसी के हैकिंग होने का भी खतरा होता है और आपका इस पर नियंत्रण नहीं हो सकता है
- डिजिटल करेंसी के लेन-देन में यदि आप किसी गलत खाते में ट्रांसफर कर देते हैं तो आप इसे वापस नहीं ला सकते हो क्योंकि इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है
Cryptocurrency Me invest kaise kare – क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें
- सर्वप्रथम आप एक Crypto exchange का ऑफिशियल एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें
- Cryptocurrency App को इंस्टॉल करने के बाद में अब उसे ओपन करें
- इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें
- और अपना लॉगिन पासवर्ड सेट करें
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर से और पैन कार्ड से इस एप्लीकेशन में KYCपूर्ति करें
- आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज के द्वारा अपनी KYCसत्यापित करें
- 24 घंटे में आपका कृपया वॉलेट एक्टिव हो जाएगा
- अब आप अपने बैंक अकाउंट को इस क्रिप्टो करेंसी एप्लीकेशन में ऐड कर लें
- आप पेमेंट यूपीआई के माध्यम से भी दे सकते हो डेबिट कार्ड के माध्यम से भी दे सकते हो या नेट बैंकिंग से भी पेमेंट कर सकते हो
(विश्व की कुछ top 10 Digital currency ) World’s top 10 Digital currency
डिजिटल करेंसी का नाम सुनते ही आपके मन में सर्वप्रथम आता है बिटकॉइन सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं है बल्कि पूरे विश्व में 5000 से भी ज्यादा डिजिटल करेंसी आ पाई जाती है आज हम बात करने वाले हैं कि विश्व के कुछ चुनिंदा और मशहूर डिजिटल करेंसी के बारे में
Bitcoin
बिटकॉइन दुनिया की सबसे पहली डिजिटल करेंसी थी जो कि 2009 में जापान की एक नागरिक सतोशी नाकामोतो के द्वारा बनाई गई थी यह बहुत ही ज्यादा फेमस हुई है और वर्तमान में इसकी कीमत 2000000 रुपए 1 बिटकॉइन है
Ethereum
यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है यह एक डिसेंट्रलाइज्ड ओपन सोर्स ब्लॉकचेन है बिटकॉइन के बाद सर्वाधिक कीमत इसी डिजिटल करंसी की है इसे 2015 में लांच किया गया था
Ripple
यह डिजिटल करेंसी 2012 के अंदर अमरीकी कंपनी Ripple के द्वारा लाई गई थी यह एक रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट सिस्टम है यह डिजिटल करेंसी के साथ में क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज भी है
Tether
डिजिटल करेंसी का आविष्कार 2014 में हुआ था शुरुआत में इसका नाम रियल कॉइन था परंतु बाद में इसका नाम tether हो गया तब से यह नाम चलता रहा है इसका मूल्य फिक्स है इसलिए इसे स्टेबल कॉइन भी कहा जाता है
Litecoin
लाइट को इन डिजिटल करेंसी की शुरुआत 2011 में हुई थी यह है बिटकॉइन की तुलना में 4 गुना अधिक लेन-देन करता है यह एक ओपन सोर्स डिजिटल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी है
Monero
मुनेरो क्रिप्टो करेंसी एक Dसेंट्रलाइज्ड क्रिप्टो करेंसी है यह एक ओपन सोर्स डिजिटल करेंसी है यह प्राइवेसी पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देता है इसी को फोकस करके यह करेंसी बनाई गई है इसका उपयोग डार्क वेब पर गैर कानूनी चीजों को खरीदने के लिए किया जाता है
Cosmos
कॉसमॉस ब्लॉकचेन नेटवर्क का ही एक नेटवर्क है अर्थात इसे इंटरनेट ऑफ ब्लॉकचेन भी कहा जाता है यह कई सारे ब्लॉकचेन को आपस में कनेक्ट करके संवाद की स्थिति को बनाने के लिए कार्य करता है इसका मुख्य उद्देश्य ब्लॉक चेंज के मध्य डाटा शेयरिंग और ट्रांजैक्शन को आसान बनाने का है इसके लिए कॉसमॉस के पास टूल्स की एक लंबी संख्या है
Peercoin
पीरकॉइन को pp p2p coin ppc कॉइन भी कहा जाता है यह एक peer to peer क्रिप्टो करेंसी है लेकिन इसकी एनर्जी एफिशिएंसी बिटकॉइन से 100 गुना अधिक है मतलब यह है कि आपसे बिटकॉइन की तुलना में ज्यादा आसानी से लेन देन कर सकते हो इसको 2012 में लांच किया गया था
क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें
Cryptocurrency में आपको Investment करने के लिए सर्वप्रथम आपको एक Cryptocurrency अकाउंट ओपन करना होगा आप किसी भी एक चाहे वह विदेशी हो या भारतीय Cryptocurrency exchange हो आप उस पर अपना Cryptocurrency अकाउंट या Crypto wallet अपन कर सकते हो
आपके ऊपर भारतीय Crypto exchange पर चार्ज कम लगते हैं मुकाबले विदेशी Crypto exchange के विदेशी Crypto exchange आपसे ज्यादा वसूलते हैं
- सर्वप्रथम आप एक Crypto exchange का ऑफिशियल एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें
- Cryptocurrency App को इंस्टॉल करने के बाद में अब उसे ओपन करें
- इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें
- और अपना लॉगिन पासवर्ड सेट करें
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर से इस एप्लीकेशन में KYCपूर्ति करें
- आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज के द्वारा अपनी KYCसत्यापित करें
- 24 घंटे में आपका कृपया वॉलेट एक्टिव हो जाएगा
- अब आप अपने बैंक अकाउंट को इश्क तो कौन सी एप्लीकेशन में ऐड कर लें
- आप पेमेंट यूपीआई के माध्यम से भी दे सकते हो डेबिट कार्ड के माध्यम से भी दे सकते हो या नेट बैंकिंग से भी पेमेंट कर सकते हो
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है
दोस्तों अभी तक की सबसे सस्ती क्रिप्टोकरंसी Shiba Coin हैजो हमारी पहुंच में आसानी से आ जाती है जिसकी कीमत INR ₹0.002390 और दूसरी (TRX)TRON ₹6.121 वहीं तीसरी (DOGE) DOGECOIN ₹13.020 और भी कई क्रिप्टो करेंसी है
कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए?
क्रिप्टोकरंसी खरीदने में किसी प्रकार की दो राय नहीं है यदि आपके पास कम पैसे हैं तो आप उन क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करें जो कम पैसों में बहुत ज्यादा आ जाती हैं यदि आपके पास ज्यादा पैसे हैं तो आप उस क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करें जो अच्छा रिटर्न देती हैं जैसे ही बिटकॉइन एथेरियम इत्यादि इन में गिरावट ही बहुत कम होती है
लेकिन यदि आपके पास पैसे बहुत कम है तो आप बहुत छोटे-छोटे क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं यह भविष्य में जाकर बहुत अच्छा रिटर्न दे सकते हैं लेकिन इनमें खतरा भी उतना ही अधिक होता है
भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें
Indian Cryptocurrency Exchange – भारत में अभी Cryptocurrency का चलन थोड़ा बहुत बड़ा है और मार्केट भी काफी ज्यादा ग्रोथ हुआ है तो ऐसे में भारतीय Cryptocurrency मार्केट में Crypto Exchange ज्यादा नहीं है फिर भी कुछ मुख्य Cryptocurrency Exchange Indian Cryptocurrency Exchange निम्नलिखित है
- Coin dcx – visit
- Wazir x – visit
- Coinswitch Kuber – visit
- uno coin
- Bits BNS
भारतीय Cryptocurrency मार्केट में अभी काफी ज्यादा असंतुलन की स्थिति पैदा हुई है क्योंकि भारतीय सरकार Cryptocurrency के लिए बिल लाने जा रही है उस बिल में कुछ भी हो सकता है
- सर्वप्रथम आप एक Crypto exchange का ऑफिशियल एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें
- Cryptocurrency App को इंस्टॉल करने के बाद में अब उसे ओपन करें
- इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें
- और अपना लॉगिन पासवर्ड सेट करें
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर से इस एप्लीकेशन में KYCपूर्ति करें
- आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज के द्वारा अपनी KYCसत्यापित करें
- 24 घंटे में आपका कृपया वॉलेट एक्टिव हो जाएगा
- अब आप अपने बैंक अकाउंट को इश्क तो कौन सी एप्लीकेशन में ऐड कर लें
- आप पेमेंट यूपीआई के माध्यम से भी दे सकते हो डेबिट कार्ड के माध्यम से भी दे सकते हो या नेट बैंकिंग से भी पेमेंट कर सकते हो
Conclusion
उपरोक्त वर्णन पढ़कर आपने अभी तक जान लिया होगा कि Crypto currency kya hai, crypto currency kya hai digital currency ka use kaise kare और इसका प्रयोग किस प्रकार किया जाता है इसका भविष्य में उपयोग क्या है
आशा करता हूं कि आपने डिजिटल करेंसी के बारे में जान लिया होगा यदि आपके मन में इससे संबंधित कुछ और भी प्रश्न है आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य कर सकते हो अपनी राय अवश्य रखें