Capital market in Hindi – what is capital market in Hindi | Capital market meaning in Hindi | दोस्तों यदि आप भारतीय अर्थव्यवस्था को देखते होंगे तो वहां पर मनी मार्केट कैपिटल मार्केट और शेयर मार्केट जैसे टिपिकल Word आपको परेशान जरूर करते होंगे तो आपकी मन में ख्याल आता हुआ कि कि यह Capital market kya hai in Hindi और Money market क्या है
दोस्तों इस लेख में आप जानने वाले हो कि Capital market kya hai in Hindi ,Capital market meaning in Hindi ,Features of capital market , इत्यादि हम जाने वाले हैं इस लेख में इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें

Capital market क्या है In Hindi – What is capital market in Hindi
पूंजी बाजार / Capital market In Hindi – Capital market एक वित्तीय बाजार होता है जहां दीर्घकालिक ऋण या Equity समर्थित Securities खरीदी और बेची जाती है दोस्तों जबकि Money market बिल्कुल इसका उल्टा होता है वहां पर अल्पकालीन Equity Securities खरीदी और बेची जाती है
Capital market meaning in Hindi – Capital market meaning
Capital market meaning in Hindi – दोस्तों कैपिटल मार्केट एक ऐसी जगह होती है जहां बचत और निवेश में आपसी सामंजस्य स्थापित होता हैतथा उधार देने वाले और लोन लेने वाले आपस में मिलते हैं तथा अपनी पूंजी यह गतिविधियां करते हैं
लोन देने वालों में से बड़ी बड़ी वित्तीय संस्थानों और अन्य वित्तीय संस्थान शामिल है तथा लोन लेने वालों में छोटे छोटे उद्यमी बड़े-बड़े उद्योगपति और निवेशक शामिल होते हैं
कैपिटल मार्केट ऐसे व्यक्तियों को आपस में मिल आती है जो कि पूंजी को अपने पास रखते हैं और दूसरे जोकि पूंजी की चाहत रखते हैं
Capital market की परिभाषा – Capital market definition in Hindi
Capital market definition in Hindi – Capital market एक ऐसा मार्केट होता है जहां पर खरीददार और विक्रेता वित्तीय सिक्योरिटीज जैसे स्टॉक बांड और शेयर्स के क्रय विक्रय में लगे रहते हैं इसमें बड़े बड़े वित्तीय संस्थान और प्राइवेट वित्तीय संस्थान शामिल होते हैं इसमें विभिन्न फॉरेक्स एक्सचेंज संस्थान और विभिन्न विदेशी मुद्रा परिवर्तन संस्था शामिल होते हैं
Capital market suppliers – Capital market suppliers in Hindi
Capital market suppliers – दोस्तों कैपिटल मार्केट में पैसों की पूर्ति के लिए विभिन्न वित्तीय वर्ग की आवश्यकता होती है जैसे पेंशन फंड , जीवन बीमा कंपनी ,गैर वित्तीय कंपनी और अन्य वित्तीय संस्थान जोकि किसी भी आवश्यकता के लिए पैसों का बंदोबस्त करते हो या पूंजी प्रदान करने की चाहत रखते हो यह कैपिटल मार्केट सप्लायर होते हैं
Capital market money – capital market से पैसा कैसे लिया जाता है
Capital market money in Hindi – दोस्तों कैपिटल मार्केट से पैसा दो तरीके से लिया जाता है
Equity market – (इक्विटी मार्केट )
दोस्तों इक्विटी मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर होल्डर उस कंपनी के मालिकाना हक रखते हैं तथा कंपनी में होने वाले सभी उतार-चढ़ाव फायदे और नुकसान या आपस में बांटते हैं
Debt market – (Debt मार्केट )
दोस्तों डेबिट मार्केट में डेबिट कंपनी पब्लिक से अपना पैसा उठाती है तो उन्हें इन्वेस्टमेंट में लगाकर ब्याज सहित वापस पब्लिक को छुपाया जाता है यह अपने पास में रिस्क और फायदे को नहीं रखते हैं
Capital market के प्रकार – Types of capital market in Hindi
Capital market के प्रकार -Capital market type in Hindi – दोस्तों कैपिटल मार्केट वित्तीय दृष्टि में दो प्रकार की होती हैं
प्राथमिक बाजार – (Primary market )
दोस्तों प्राथमिक कैपिटल मार्केट से अर्थात प्राथमिक बाजार से नई वित्तीय पूंजी जमा की जाती हैयह जमा पूंजी स्टॉक्स और बांड के माध्यम से जमा की जाती हैऔर निवेशकों को खरीदी बेची जाती है प्राथमिक बाजार में उन प्रतिभूतियों का लेनदेन और व्यापार होता है जो कि मार्केट में अभी अभी आए हो या बिल्कुल नए हो
द्वितीयक बाजार – (Secondary market )
दोस्तों जबकि द्वितीय के बाजार में अर्थात सेकेंडरी मार्केट में प्राथमिक मार्केट में लिस्ट हुए शेयरों और बांड को खरीदा और बेचा जाता है द्वितीयक बाजार में उन शेयरों और बोनस तथा प्रतिभूतियों का लेनदेन और व्यापार होता है जोकि शेयर मार्केट में या कैपिटल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध हो
Capital market के कार्य – Functions of capital market in Hindi
Functions of capital market in Hindi- दोस्तों किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में कैपिटल मार्केट और मनी मार्केट का बहुत ही अहम भूमिका होती है यह देश की अर्थव्यवस्था को किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं चलिए जानते हैं Functions of capital market in Hindi
- दोस्तों कैपिटल मार्केट दीर्घकालिक ऋण देने के लिए पैसे की व्यवस्था करता है अर्थात लंबे समय तक ऋण देने के लिए पैसे को एकत्र करता है
- कैपिटल मार्केट में प्रतिभूति अर्थात सिक्योरिटीज का लेनदेन या व्यापार की सुविधा भी होती है
- मुझे बिल मार्केट में किसी भी लेनदेन और सूचना की लागत बहुत ही कम होती है
- कैपिटल मार्केट उत्पादक परिसंपत्तियों की श्रंखला को प्रोत्साहित करता है
- कैपिटल मार्केट किसी भी कंपनी के शेयर और डिवेंचर जैसी वित्तीय साधनों का शीघ्र मूल्यांकन करता है
- डेरिवेटिव ट्रेडिंग के माध्यम से होने वाली मूल्यों में कमी या मूल्य रिस्क के खिलाफ बीमा की पेशकश करता है
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना की Capital market kya hai in Hindi ,Capital market meaning in Hindi ,Features of capital market , इत्यादि आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा
दोस्तों इस से आपको अवश्य कोई न कोई जानकारी मिली होगी और आप को पढ़कर अच्छा लगा होगा यदि अपनी रखना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें