Cancel cheque kya hai in Hindi – Cancel cheque Hindi – Cancel cheque meaning In Hindi – दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में और डिजिटलीकरण के इस युग में Bank account एक सामान्य बात हो चुकी है ज्यादातर लोग UPI payment ऑप्शन का उपयोग करते हैं फिर भी Bank cheque के द्वारा पेमेंट करने की विधि अभी भी वैसी ही है जैसे पहले थी अभी भी बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन चेक के द्वारा ही होते हैं
दोस्तों जब भी आप कोई लोन लेने जाते हो , या कोई भी इपीएफ फंड या किसी ने भी इन्वेस्टमेंट करते हो तो आप से एक Cancel cheque अवश्य मांगा जाता है या आप कोई बिजनेस से रिलेटेड अकाउंट खोलने जाते हो तो कैंसिल चेक अवश्य चाहिए होता है
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हो कि Cancel cheque kya hai in Hindi – Cancel cheque कैसे भरें – How to fill cancel cheque in Hindi ,Check cancel करते समय सावधानियां चलिए जानते हैं

Cancel cheque kya hai in Hindi – What is cancel cheque in Hindi
Cancel cheque kya hai in Hindi – Cancel cheque Hindi – दोस्तों Cancel cheque एक सामान्य चेक होता है जिस पर दो बड़ी बड़ी अच्छी लाइनें लिखी जाती है और बीच में कैंसिल लिख दिया जाता है वह Cancel cheque कहलाता है
कैंसिल चेक के ऊपर किसी प्रकार की स्थाई और साक्षर नहीं किए जाते हैं कैंसिल चेक किसी विशेष परिस्थिति में ही किया जाता है अक्सर कैंसिल चेक होम लोन लेने की स्थिति में और अन्य किसी परिस्थिति में कैंसिल चेक भरते हैं
Cancel cheque meaning in Hindi – Cancel Cheque meaning
Cancel cheque meaning In Hindi – Cancel cheque को सामान्य भाषा में रद्द चेक या निरस्त चेक कहते हैं Cancel cheque का मतलब एक ऐसा चेक होता है जिसका उपयोग अब लेनदेन के लिए नहीं किया जा सकता है इसके ऊपर दो तिरछी लाइने खींच दी जाती है उस पर किसी प्रकार के हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं
Cancel cheque को विशेष चेक नहीं होता है बल्कि सामान्य चैक पर ही दो तिरछी लाइने खींचकर उसे कैंसिल किया जाता है Cancel cheque को किसी विशेष परिस्थिति में ही मांगा जाता है जैसे कि आपके Bank account की Verification , क्योंकि उसमें आपकी Bank account की सारी डिटेल अकाउंट नंबर IFSC code कोड MICR code कोड इत्यादि भरे हुए होते हैं और ज्यादा परेशानी नहीं होती है
Bank cheque में डिटेल – Bank cheque detail in Hindi
Bank cheque detail in Hindi – दोस्तों आपने देखा होगा कि जो Bank Cheque book आपको आपके Bank के द्वारा प्रदान की जाती है वह उस चेक में आप की विभिन्न जानकारियां होती है जैसे
- बैंक अकाउंट नंबर – Bank account number
- बैंक अकाउंट धारक का नाम – Bank account holder name
- बैंक आईएफएससी कोड – Bank IFSC code
- बैंक शाखा का नाम – Bank branch name
- एमआईसीआर कोड – MICR code
इत्यादि जानकारी आपके बैंक के द्वारा दिए गए चेक के अंदर देख सकते हो और समय आने पर इनका उपयोग करके सही लाभ भी ले सकते हो
Cancel cheque का उपयोग – Cancel cheque use in Hindi
Cancel cheque uses in Hindi – उसको कैंसिल चेक का उपयोग समय-समय पर अलग-अलग काम के लिए किया जाता है ज्यादातर इसका उपयोग बैंक अकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए ही किया जाता है क्योंकि इसमें सारी जानकारियां एक साथ में होती हैं तो ज्यादा कंफ्यूज पैदा नहीं होता है चलिए जानते हैं इसके और भी अन्य उपयोग
KYC document के रूप में Cancel cheque का Use
दोस्त जब भी आप कोई भी बिजनेस प्लान बैंक वेरिफिकेशन वाला काम करते हैं उसमें कैंसिल चेक को केवाईसी डॉक्यूमेंट के तौर पर लगाया जाता है जैसे कि म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट और अन्य फंड में इन्वेस्ट करते समय कैंसिल चेक को उपयोग किया जाता है
Bank account Open करने के लिए Cancel cheque का Use
दोस्तों यदि आप किसी पुराने बैंक अकाउंट के तर्ज पर नया बैंक अकाउंट ओपन करवा रहे हैं तो आपसे बैंक वाले आधार कार्ड और पैन कार्ड का एड्रेस प्रूफ के साथ में अंत में एक कैंसिल चेक भी अवश्य मांग लेंगे पहले वाले अकाउंट का जिससे आप और भी ज्यादा पुख्ता हो जाए
Demat account open करने के लिए Cancel cheque का Use
दोस्तों जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोचते हो तो यदि आप डिमैट अकाउंट किसी स्टॉक ब्रोकर के द्वारा ऑफलाइन तरीके से खुलवा आते हो तो उस समय कैंसिल चेक का उपयोग किया जाता है हालांकि ऑनलाइन डिमैट अकाउंट ओपनिंग में कैंसिल चेक नहीं मांगा जाता है
EPF fund का पैसा निकालने के लिए Cancel cheque का Use
दोस्तों यदि आप अपने इपीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हो तो आपको अपने बैंक अकाउंट का एक कैंसिल चेक जमा कराना होगा वह संस्था है आपके बैंक अकाउंट की वेरिफिकेशन के बाद में आपका पैसा निकाल कर आपको दे दिया जाएगा
ECS से पैसा कटवाने के लिए Cancel cheque का Use
दोस्तों यदि आपने कोई इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस ले रखी है तो इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस अपने अकाउंट में ओपन करवाने के लिए आपको कैंसिल चेक का उपयोग करना पड़ता है उसके बिना आपके बैंक अकाउंट में ECS की सर्विस ओपन नहीं होती है
Loan लेने के लिए Cancel cheque का Use
जब दोस्तों आप किसी प्रकार का लोन उठाते हो या कोई भी चीज फाइनेंस करवाते हो जैसे दुपहिया फाइनेंस मोबाइल फाइनेंस और स्टूडेंट लोन या किसी भी प्रकार का लोन लेते हो तो आपको अपना एक कैंसिल चेक कर देना होता है जिससे आपका बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन हो जाता है और आपको लोन मिलने में आसानी हो जाती है
Check cancel कैसे करें – How to fill cancel cheque in Hindi
Check cancel कैसे करें – Cancel cheque कैसे भरे – How to fill cancel cheque in Hindi – दोस्तों जब भी आप कोई भी Bank cheque cancel करते हो या कभी कैंसिल चेक की डिमांड हो जाती है तो आप घबराएं नहीं Cancel cheque कोई स्पेशल चेक नहीं होता है यह भी सामान्य चेक होता है चलिए जानते हैं कैंसिल चेक कैसे भरे
- सर्वप्रथम आप अपनी Cheque book से एक चेक का पन्ना प्ले जो आपके बैंक के द्वारा दिया गया हो
- अब इस Bank cheque के पन्ने पर दो तिरछी लाइन खींचते जो कि एक कोने से दूसरे कोने तक मिल रही होनी चाहिए दोनों लाइने एक दूसरे के समांतर होनी चाहिए
- दोनों लाइनों के बीच में बड़े बड़े अक्षरों में Cancelled cheque साफ अक्षरों में लिखें
- इस Cancelled cheque पर किसी प्रकार के हस्ताक्षर नहीं होने चाहिए
इस प्रकार आप एक कैंसिल चेक भर सकते हो या किसी भी चेक को कैंसिल कर सकते हो
Check cancel करते समय सावधानियां
दोस्तों आपको कैंसिल चेक भरते समय कई प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे कि आपके चेक का दुरुपयोग नहीं किया जा सके क्योंकि चेक का दुरुपयोग करके कोई भी आपके अकाउंट से पेमेंट निकाल सकता है चलिए जानते हैं चेक कैंसिल करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए
Cancelled cheque पर हस्ताक्षर ना करें
दोस्तों यदि आप कोई भी चेक को कैंसिल करते हो तो उस पर आप किसी प्रकार का साइन ना करें क्योंकि वह साइन कोई जरूरी नहीं होता है क्योंकि साइन किए हुए चैट को कोई भी मिस यूज कर सकता है
Check cancel करते समय नीले या काले पेन का प्रयोग करें
जब भी आपको चेक कैंसिल करते हो तो उस समय आप नीले या काले रंग के पेन या बॉल पेन का उपयोग कर सकते हो अन्य रंग वाले पेन से आप चेक कैंसिल करते हैं तो वह मान्य नहीं होता है
Conclusion
दोस्तों आपने अभी तक जाना है कि Cancel cheque kya hai in Hindi – Cancel cheque कैसे भरें – How to fill cancel cheque in Hindi ,Check cancel करते समय सावधानियां आशा करता हूं कि आप को यह लेख अच्छा लगा होगा इससे आपको अवश्य कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी
अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें और अपनी राय रखें