BSE kya hai in hindi , Bombay Stock Exchange kya hai in hindi , BSE full form in hindi, NSE और BSE में अंतर – दोस्तों कभी भी आपने शेयर मार्केट में अपना इन्वेस्टमेंट किया है या आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले हैं तो आप बहुत ही ज्यादा दुविधा में पड़ जाते हैं कि NSE and BSE in Hindi, NSE or BSE kya hai in hindi यह बहुत ही मुख्य रूप से समस्या होती है और हम यह भी जानना चाहते हैं कि NSE और BSE में अंतर क्या है Difference between National Stock Exchange and Bombay Stock Exchange और आप यह भी जानना चाहते है कि NSE और BSE work कैसे करते हैं
दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख में आप जाने वाले हो कि NSE and BSE BSE kya hai in hindi NSE or BSE kya hai, NSE full form in Hindi,NSE and BSE full form in Hindi, National Stock Exchange kya hai, Bombay Stock Exchange kya hai,तो चलिए जानते हैं
![Bombay Stock Exchange क्या है ? [2022] BSE kya hai in hindi - BSE की शुरुआत कैसे हुई ? BSE काम कैसे करता है 1 Bombay Stock Exchange kya hai - BSE kya hai in hindi](http://www.technetme.com/wp-content/uploads/2021/09/bse.webp)
Bombay Stock Exchange kya hai – BSE kya hai in hindi
कि (Bombay Stock Exchange ) BSE kya hai in hindi BSE एक स्टॉक एक्सचेंज है जोकि मुंबई में स्थित है और यह भारत का ही नहीं वल्कि एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है BSE की स्थापना सन 1875 में की गई थी यह लगभग 146 साल पुराना है
और यह एशिया का सबसे ज्यादा ही एक्सपीरियंस वाला स्टॉक एक्सचेंज है जिसको 146 साल का अनुभव है और इसका मार्केट कैप Market cap 2.2 ट्रिलियन डॉलर था
BSE दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बेस्ट स्टॉक एक्सचेंजओं में 10वां स्थान रखता है और यह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार में पूरे विश्व के वित्तीय बाजारों के सामने एक उच्च एवं योग्य स्थान रखता है जो कि बहुत ही अच्छा है
Stock Exchange क्या है : What is Stock Exchange
दोस्तो आप को NSE and BSE के बारे में जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि Stock Exchange क्या है : What is Stock Exchange चलिए जानते हैं
दोस्तों जिस प्रकार किसान सब्जी को आढ़तियों को बेच जाता है और आप सब्जी खरीदने के लिए एक सब्जी मंडी जाते हैं और आप उस सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लाते हैं ऐसे ही हर सामान्य व्यक्ति तक किसी भी कंपनी के शेयरों को पहुंचाने के लिए या किसी भी प्राइवेट कंपनी के IPO में इन्वेस्टमेंट करवाने के लिए एक निश्चित जगह होती है उसे Stock exchange कहते हैं
सामान्य शब्दों में कहा जाए तो Stock Exchange एक ऐसी जगह होती है जहां पर नई-नई प्राइवेट कंपनी अपने शेयरों को लेकर आती है और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराती है यह एक ऐसी जगह है जहां पर हर समय किसी भी बड़े बड़े कंपनियों के शेयरों की खरीदारी होती रहती है यह (Securities and exchange Board of India ) अर्थात SEBI के द्वारा पंजीकृत है और यह वर्तमान में कार्यरत है अर्थात यह इस समय भी एक्टिव है
List of of stock exchange In India : भारतीय स्टॉक एक्सचेंज की सूची
- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange )
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange)
- कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज ( Kolkata stock exchange)
- मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ( Metropolitan Stock Exchange)
- इंडिया इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (India International Stock Exchange )
दोस्तों इस स्टॉक एक्सचेंज की सूची और भी लंबी हो सकती है लेकिन वर्तमान में यही सबसे मुख्य 5 भारतीय स्टॉक एक्सचेंज है इनमें से भी बहुत ही ज्यादा दो स्टॉक एक्सचेंज है जो सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं उनका नाम है NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange) और BSE मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange )
तो दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange) और BSE मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange ) क्या है और यह किस प्रकार कार्य करते हैं इनका हम विस्तार से वर्णन करने वाले हैं चलिए जानते हैं
BSE Full form in Hindi : BSE की Full Form क्या है
दोस्तों Full form of BSE है मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange ) इससे पहले इसे Native share and Stock Broker Association के नाम से जाना जाता था और यह मुंबई में स्थित है
Full form of NSE in Hindi : NSE की फुल फॉर्म क्या है
दोस्तों Full form of NSE है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange) इसका भी मुख्यालय मुंबई में ही है लेकिन यह बीएससी की तुलना में बहुत ही ज्यादा नया है
Details of BSE (Bombay Stock Exchange ) – मुंबई स्टॉक एक्सचेंज
यह एक स्टॉक एक्सचेंज है जो कि मुंबई में स्थित है इसका मुख्यालय दलाल स्ट्रीट मुंबई में है इसकी स्थापना सन 1874 में प्रेम चंद्र राय जी द्वारा और 300 लोगों ने मिलकर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange ) स्थापना की थी
इसके वर्तमान CEO और MD मिस्टर आशीष कुमार चौहान है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज INR भारतीय रुपयों के अंदर लेन-देन करता है पहले 1992 से पहले तक यह कागजों पर कार्य करते थे लेकिन 1992 के बाद में इनके अंदर डिजिटलाइजेशन हो गया
How did BSE start : BSE की शुरुआत कैसे हुई थी
कहा जाता है कि BSE की शुरुआत आज के मुंबई शहर में एक बरगद के पेड़ के नीचे हुई थी सन 1800 में कई सारे विदेशी व्यापारी आकर मुंबई बंदरगाह पर अपना व्यापार करते थे उस समय मुंबई अंग्रेजों की एक प्रेसीडेंसी थी
मुंबई शहर में एक बरगद का पेड़ था और उस पर के नीचे कई सारे व्यापारी मिलकर अपने अपने व्यापार के शेयरों का लेनदेन करते थे और व्यापार किया करते थे देखते ही देखते समय अनुसार उन व्यापारियों की संख्या में वृद्धि होने लगी जब व्यापारियों में वृद्धि हुई तब उस जगह को बदल दिया गया और एक नई जगह को ढूंढा गया
उस नई जगह को बाद में दलाल स्ट्रीट के नाम से पहचाना गया और यह भारत में बहुत ही प्रसिद्ध हो गया और उसी दलाल स्ट्रीट में BSE की स्थापना सन 1874 में प्रेम चंद्र राय जी द्वारा और 300 व्यापारियों ने मिलकर की थी
जब BSE की स्थापना हुई तब उसे Native share and Stock Broker Association के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Bombay Stock Exchange रखा गया
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange ) महत्वपूर्ण क्यों है
जैसा कि आप जानते हो दोस्तों यह एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज होने की वजह से दुनिया भर के मनी मार्केट की नजर BSE पर टिकी रहती है
भारत में BSE स्टॉक एक्सचेंज के अंदर 5600 से अधिक कंपनी के शेयर लिस्टेड है इसलिए यह भारत की अर्थव्यवस्था का एक बहुत ही मुख्य स्तंभ है
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज दुनिया के बेस्ट स्टॉक एक्सचेंज में दसवें स्थान पर आता है और यह एक बहुत ही गर्व की बात है
NSE और BSE दोनों ही मुंबई में स्थित है और यहां पर रोजाना बहुत ही ज्यादा मात्रा में शेयरों की खरीद-फरोख्त होती है इससे कई करोड़ लोग जुड़े हुए हैं
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष
BSE | |
---|---|
अवस्थिति | Mumbai, Maharashtra, India |
निर्देशांक | 18.929681°N 72.833589°E |
स्थापित | 9 July 1875 |
प्रमुख लोग | Ashishkumar Chauhan (MD & CEO) |
BSE का सूचकांक क्या है : What is sensex index
- BSE का सूचकांक क्या : BSE का सूचकांक सेंसेक्स है सेंसेक्स BSE का बेंचमार्क इंडेक्स है BSE (SENSEX) की शुरुआत 1987 में हुई थी
- आज BSE के बेंचमार्क इंडेक्स Sensex की गणना भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर के बेंचमार्क इंडेक्स ओं में की जाती है bse मैं कंपनियों के लिए नियम थोड़े नरम होते हैं
- BSE के अंदर लगभग आज 5600 से अधिक प्राइवेट कंपनियां लिस्टेड है लेकिन इसके इंडेक्स सेंसेक्स में केवल 30 शीर्ष कंपनियों को ही रखा जाता है
- BSE प्राइवेट कंपनी ना होकर यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है इसमें Public का भी इसमें पैसा लगा हुआ होता है इसलिए इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी कहते हैं
CONCLUSION
दोस्तों अभी तक आपने जान लिया होगा कि BSE[Bombay Stock Exchange] kya hai NSE full form in hindi” National Stock Exchange kya hai in Hindi ,Share Bajar kya hai BSE kya hai aur yah kis Prakar Karya karta hai, NSE full form in Hindi, Full form of BSE in Hindi और BSE की शुरुआत कब हुई थी तथा कहां हुई थी
यदि आपको इस लेख के द्वारा शेयर मार्केट में BSE के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली है तो नीचे कमेंट अवश्य करें और आशा करता हूं कि आप को इस लेख से शेयर मार्केट के बारे में जानने में मदद मिली होगी
यदि आपको इससे कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है तो आप इसे अपने दोस्तों या परिवार में शेयर अवश्य करें