Book value kya hai meaning in Hindi – दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हो या आप शेयर मार्केट में नए-नए हो तो तो आपने Book value के बारे में अवश्य सुना होगा आपने अवश्य सोचा होगा कि Book value kya hai in Hindi ,Book value meaning in Hindi ,
आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि Book value और Market value में अंतर क्या होता है Book value कैसे निर्धारित की जाती है आपको यह जानना भी बहुत आवश्यक है कि किसी भी कंपनी के शेयर की वास्तविक कीमत उसका Face value ना हो करके Book value होती है अच्छी Book value वाली कंपनियां अच्छे मुनाफे के संकेत देती है
दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हो कि Book value kya hai – book value meaning in Hindi , Book value calculation अतः इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें
Book value क्या है – Book value meaning in Hindi
Book value kya hai meaning in Hindi – दोस्तों किसी कंपनी की Balance sheet या उसकी बुक के अनुसार कंपनी की टोटल Value कितनी है यह उस कंपनी की Book value होती है किसी भी कंपनी की Book value को Shareholder fund या Equity कहते हैं
सामान्य शब्दों में कहा जाए तो Book value kya hai – कंपनी के वही खातों में स्थित कंपनी की वह Value जब किसी कंपनी को बंद करने की नौबत आए उस स्थिति में यदि कंपनी को बेच कर सारी देनदारी या कर्ज की भरपाई करके जितना रुपया बचता है उसे उस कंपनी की Book value कहते हैं
How to calculate book value – Book value की Calculation कैसे होती है
Book value calculation कैसे होती है – बुक वैल्यू कैलकुलेशन कैसे होती है इस प्रश्न का जवाब हम कुछ उदाहरण पूर्वक जानेंगे
जैसे एक कंपनी ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से मार्केट में 100000 शेयर उतारती है तो वह कंपनी का टोटल मार्केट कैपिटल 1000000 रुपए का हो जाता है यदि मान लीजिए 1 साल में कंपनी को 500000 का मुनाफा हो गया और उसने डिविडेंड की घोषणा नहीं की तो वह 500000 का मुनाफा जनरल रिजर्व में जुड़ जाएगा अब टोटल मार्केट कैप 1500000 रुपए का हो जाता है
जब हम इस कंपनी की बुक वैल्यू की कैलकुलेशन करते हैं तो टोटल शेयर की संख्या से इसके पूरे मार्केट कैप को भाग लगा देते हैं
1500000/100000 = ₹15
अतः ₹15 उस कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू प्राप्त हो जाती है
Book value Calculation formula In Hindi – बुक वैल्यू कैसे निकाले
किसी भी कंपनी की बुक वैल्यू निकालने के लिए हम उस कंपनी की संपूर्ण कैपिटल और जनरल रिजर्व को जोड़कर उसके द्वारा जारी किए गए सभी शेयर्स से उस मूल्य में भाग लगाकर बुक वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं
Book value calculation formula –
Book value = Equity share + general reserve / Total numbers of share
Book value v\s share price – Book value v/s Share की कीमत
दोस्तों अक्सर यह देखा जाता है कि शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी की शेयर की प्राइस बुक वैल्यू की तुलना में अधिक की ही होती है
क्योंकि इन्वेस्टर कंपनी के भविष्य में और भी ग्रो होने के आसार को देखते हुए उस कंपनी के अधिक से अधिक शेयर खरीदते हैंयदि कंपनी अपनी कंपनी के प्रीमियम शेयर्स भी मार्केट में उतारती हैतो वह जनरल रिजर्व में काउंट हो जाते हैं
(Book value per share) Bvps ratio In Hindi – What is bvps ratio
Book value per share Ratio In Hindi – दोस्तों किसी भी कंपनी के Share के बाजार की कीमत तथा उस Company की Book value के मध्य अनुपात को Bvps ratio कहते हैं
Bvps ratio को Book Value per share के नाम से भी जाना जाता है यह अक्सर कंपनी के शेयर की मार्केट वैल्यू को बुक वैल्यू से विभाजित करके निकाला जाता है
Benefits of book value in Hindi – Book value के फायदे क्या है
दोस्तों हम लोग सोचते हैं कि बुक वैल्यू ज्यादा होने से हमें क्या फायदा होता है इन्वेस्टर को क्या फायदा होता है दोस्तों यदि किसी कंपनी की बुक वैल्यू उसके फेस वैल्यू से अधिक होती है तो समझ लेना इस कंपनी के पास जनरल रिजर्व अधिक है उस हालात में इन्वेस्टर को कंपनी की तरफ से या तो डिविडेंड मिल सकता है या कोई भी बोनस शेयर मिल सकता है
दोस्तों हालांकि ज्यादा बुक वैल्यू होना बोनस शेयर के लिए पर्याप्त नहीं होता बल्कि कंपनी को मार्केट सेंड अच्छा परफॉर्मेंस और फायदे में होना चाहिए
Difference between book value and market value In Hindi – Book value और market value में अंतर
Difference between market value and book value – दोस्तों अभी तक आपने जाना है की Book value kya hai in Hindi और किस प्रकार की गणना करते हैं दोस्तों अब आप जानने वाले हो कि Book value और Market value में अंतर क्या है और Book value Market value से किस प्रकार अलग है चलिए जानते हैं
1. किसी भी कंपनी की वास्तविक Value या उसका असली मूल्य उसके Book value से पता चलता है जबकि Market value उस कंपनी के अनुमानित वैल्यू को दिखाता है
2. दोस्तों किसी भी कंपनी के Equity की कीमत को दिखाता है जब की Market value उस कंपनी के शेयर की अधिकतम कीमत दिखाता है जो कि बाजार में परफॉर्मेंस करती हो
3. दोस्तों किसी भी कंपनी की Book value मार्केट पहले की तुलना में अधिक स्थिर होता है जबकि Market value Book value की तुलना में कम स्थित होता है वह उतरता चढ़ता रहता है
4. दोस्तों किसी भी कंपनी की बुक वैल्यू तब बाहर आती है जब कंपनी अपनी कमाई की रिपोर्ट जारी करती हो जबकि उसी कंपनी की मार्केट वैल्यू की रिपोर्ट शेयर ट्रेडिंग के चलते उतार चढ़ाव होते रहते हैं और बदलती रहती है कभी भी ज्यादा जाती है कभी कम हो जाती है
5. किसी भी कंपनी की Book value कंपनी के Total value या कीमत को दर्शाता है की मार्केट मैं इस कंपनी की कितनी कीमत है जब की Market value बाजार के रुझानों को दर्शाता है की मार्केट में इस कंपनी की परफॉर्मेंस कैसी है
6. जब कोई कंपनी बंद होने की स्थिति में आती है तब बुक वैल्यू और मार्केट वैल्यू मैं भिन्नता पाई जाती है इस स्थिति में बुक वैल्यू कंपनी के बैलेंस शीट की टोटल वैल्यू बताता है जबकि मार्केट वैल्यू कंपनी की मार्केट में परफॉर्मेंस के आधार पर कंपनी की कीमत को दर्शाता है
दोस्तों किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसके फेस वैल्यू मार्केट वैल्यू और बुक वैल्यू के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए यह बहुत ही अच्छा एक कदम हो सकता है जिससे आप नुकसान से बच्चे और अधिक से अधिक मुनाफा कमाए
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Book value kya hai in Hindi , book value meaning in Hindi आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको इस लेख से कुछ मदद मिली होगी
दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ भी कमी लगे तो 1 बार Comment Box में कमेंट अवश्य करें और अपनी राय अवश्य रखें और दोस्तों इस लेख को अपने व्हाट्सएप ग्रुप फ्रेंड सर्कल और Facebook groups में अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो