Blockchain Technology क्या है, Blockchain kya hai , Blockchain technology in Hindi, Blockchain Technology कैसे काम करती है – दोस्तों हाल है कि समय में Bitcoin काफी ज्यादा फेमस हुआ है या क्रिप्टो करेंसी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है Cryptocurrency मार्केट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और Bitcoin की कीमत भी बहुत ज्यादा बड़ी है पिछले 4 सालों में Bitcoin की कीमत में बेहतर वृद्धि हुई है
इसके साथ में Bitcoin के साथ उपयोग होने वाली Blockchain टेक्नॉलॉजी क्या है क्योंकि ज्यादातर Cryptocurrency के लेनदेन में या ट्रांजैक्शन करने में Blockchain technology का उपयोग होता है ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि यह Blockchain technology क्या है What is blockchain technology in Hindi – Bitcoin एथेरियम और बड़ी-बड़ी Cryptocurrency का संबंध Blockchain के साथ है
Blockchain Technology क्या है – Blockchain technology की मदद से हमारे देश के आईटी सेक्टर में काफी सुधार होने वाला है जिस प्रकार आज से कुछ साल पहले ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर से पूरे विश्व में काफी क्रांति आई है तो ऐसे ही Blockchain technology से भी एक नई क्रांति का शुरुआत हो सकता है Blockchain प्लेटफार्म को अभी और डिवेलप किया जा रहा है ऐसे में इस Blockchain technology को काफी ज्यादा उन्नत और सरल बनाया जा रहा है
दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हो कि Blockchain Technology क्या है, Blockchain technology in Hindi ,Blockchain technology के फायदे क्या है ,इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप Blockchain के बारे में पर्याप्त जानकारी जानने वाले हैं चलिए जानते हैं Blockchain क्या होता है In Hindi
Blockchain technology क्या है (Blockchain technology In Hindi )
Blockchain Technology क्या है in Hindi – Blockchain technology को सामान्य भाषा में डिजिटल श्रंखला कहा जाता है Blockchain के अंतर्गत सभी होने वाली ट्रांजैक्शन का Data रखा जाता है यह ट्रांजैक्शन Data ब्लॉक के अंदर रखा जाता है Blockchain के अंदर रखा गया Data को कोई भी व्यक्ति हक नहीं कर सकता है क्योंकि यह अलग-अलग सर्वर पर अपलोड होते हैं इन सर्वर को हैक करना भी थोड़ा बहुत मुश्किल होता है
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि Blockchain technology एक डिसेंट्रलाइज्ड श्रंखला होती है जिसमें Blockchain पर आधारित सभी Cryptocurrency या अन्य किसी वस्तु का Data रखा जाता है
Blockchain technology In Hindi – Blockchain तकनीक आसानी से समझे
Blockchain Technology क्या है ,Blockchain तकनीक को बहुत ही आसान शब्दों में कहा जाए तो यह एक एक्सचेंज प्रक्रिया होती है जो भी Data ब्लॉक्स पर चलती है यह सभी Data के ब्लॉक एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं प्रत्येक ब्लॉक में अलग-अलग ट्रांजैक्शन Data स्थित होता है और प्रत्येक Data का ब्लॉक अलग-अलग Data सर्वर पर अपलोड रहता है
Blockchain में ब्लॉक का मतलब होता है एक Data ब्लॉक तथा चैन का मतलब होता है श्रंखला Blockchain का निर्माण Data संख्या से होता है जब भी कोई नई ट्रांजैक्शन होती है और कोई नया Data आता है तो यह एक नए ब्लॉक में स्टोर होता है और वह इस Blockchain से जुड़ जाता है इस प्रकार Blockchain में एक नए ब्लॉक का निर्माण हो जाता है
इन्हीं Blockchain technology के ऊपर एथेरियम Bitcoin जैसे Cryptocurrency का ट्रांजैक्शन होता है इनका Data एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता है
Blockchain technology कैसे काम करती है (Blockchain Kaise kaam karti hai )
अभी तो हमने जाना कि Blockchain Technology क्या है अब हम जानने वाले हैं कि Blockchain technology कैसे काम करती है चलिए जानते हैं Blockchain technology किस तकनीक पर कार्य करती है
ब्लाकचैन technology Data ब्लॉक्स श्रंखला के आधार पर कार्य करती है यह एक ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया होती है जिसमें डेटा ब्लॉक्स में स्थित होता है और जब भी हम Blockchain technology के माध्यम से Cryptocurrency का ट्रांसफर करते हैं तब इन ब्लॉक्स में सभी ट्रांजैक्शन की डिटेल भरी हुई होती है जैसे रिसीव करने वाले और सेंड करने वाले की डिटेल ,क्रिप्टोग्राफी technology मदद से इस टाटा को एनकोड किया जाता है और यह ब्लॉक एक दूसरे से जुड़कर चैन बनाकर एक ट्रांजैक्शन को पूरा करते हैं
Blockchain का आविष्कार किसने किया था
ब्लाकचैन technology काफी पुरानी technology है हालांकि ब्लॉक्स एंड technology का सबसे पहला उपयोग सन 1991 में स्टुअर्ट और डब्लू स्कॉट ने किया था उस समय इस technology का उपयोग करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि डॉक्यूमेंट को सुरक्षित तरीके से रखा जा सके उनसे किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना की जा सके
लेकिन इसका उन्नत तरीके से उपयोग सन 2009 में जापानी नागरिक सतोशी नाकामोतो मैं Bitcoin ट्रांजैक्शन में किया Bitcoin की ट्रांजैक्शन में Blockchain के उपयोग से Blockchain technology का बहुत ही ज्यादा उपयोग होने लगा और ब्लाकचैन technology में एक क्रांति हुई
Blockchain तकनीक कितना सुरक्षित है (Blockchain security in Hindi)
Blockchain Technology क्या है – Blockchain technology की सुरक्षा के बारे में बात करें तो Blockchain तकनीक बहुत ही ज्यादा सुरक्षित तकनीकों में से एक है Blockchain technology में जो कि इसका Data होता है यह ट्रांजैक्शन Data होता है यह अलग-अलग ब्लॉक्स में स्थित होता है और इनका Data अलग-अलग सर्वर पर अपलोड होता है
कोई भी छोटा मोटा हैकर इन Data ब्लॉक्स को हैक नहीं कर सकता है हालांकि हैकर्स के लिए कोई भी प्रॉब्लम ज्यादा मुश्किल नहीं है यदि वह इस Data को है कि भी कर लेते हैं तो वह सिर्फ एक ही Data सर्वर के Data को ही है करवाएंगे लेकिन इसका Data तो हजारों सर्वर पर अपलोड होता है तो ऐसे में इस टाटा से छेड़छाड़ मुश्किल है
Blockchain का यह Data हजारों कंप्यूटर्स में हजारों सर्वर पर अपलोड होता है जिस पर किसी का भी कंट्रोल नहीं होता है अर्थात यह डिसेंट्रलाइज होता है ऐसे में इस को हैक करना और इसको बदलना बहुत ही मुश्किल और कठिनाइयों बड़ा काम है तो ऐसे में कोई भी है कर इसे आसानी से हैक नहीं कर सकता है
Blockchain technology की विशेषता (Blockchain Technology feature in Hindi)
Blockchain technology की कुछ विशेषता और Blockchain technology के फीचर निम्नलिखित है चलिए जानते हैं
- डिसेंट्रलाइज्ड और पारदर्शिता Blockchain तकनीक का एक बहुत महत्वपूर्ण गुण है यह बहुत ही अच्छा गुण है
- Blockchain मुख्य रूप से एक ट्रांजैक्शनल अर्थात वित्तीय लेनदेन करने के लिए बनाया गया प्रोग्राम सिस्टम है
- Blockchain technology के अंतर्गत Blockchain पर आधारित सभी Data अलग-अलग ब्लॉक्स में डिवाइडेड होता है और यह ब्लॉक अलग-अलग सर्वर पर अपलोड रहते हैं इन को हैक करना मुश्किल है
- Blockchain technology को हैक करना बहुत ही मुश्किल है इसलिए यह सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है
- ब्लाकचैन technology बहुत ही मजबूत और सुरक्षित इंटरनेट पर आधारित एक सिस्टम है
- Blockchain सिस्टम बहुत सारे कंप्यूटर पर निर्भर करता है यदि एक-दो कंप्यूटर खराब भी हो जाए तो यह सिस्टम अपना काम करना नहीं रोकता है
- Blockchain technology में किसी की भी मध्यस्था खत्म हो जाती है अर्थात Blockchain technology में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का कोई उपयोग नहीं होता है
Blockchain technology का उपयोग कहां होता है
Blockchain Technology क्या है ,भारत देश में या पूरे विश्व में Blockchain technology का उपयोग कई क्षेत्रों में हो सकता है चलिए जानते हैं कि Blockchain technology का उपयोग कहां-कहां हो सकता है
- इंफॉर्मेशन एंड technology औद्योगिक क्षेत्र और Data मैनेजमेंट क्षेत्र में Blockchain technology का उपयोग
- सरकारी योजनाओं में Blockchain technology का उपयोग
- भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और बीमा क्षेत्र में Blockchain technology का उपयोग हो सकता है
- डिजिटल आईडेंटिटी के अंदर भी Blockchain technology का उपयोग हो सकता है
- हेल्थ सेक्टर और मेडिकल सेक्टर में भी Blockchain technology का उपयोग हो सकता है
- भारतीय लोगों का Data सुरक्षित रखने के लिए Blockchain technology का उपयोग हो सकता है
- इंडियन एजुकेशन सिस्टम मे भी Blockchain technology का उपयोग हो सकता है
- साइबर सिक्योरिटी सिस्टम में भी Blockchain technology का उपयोग हो सकता है
- ई गवर्नेंस एंड ई वोटिंग में भी Blockchain technology का उपयोग हो सकता है
Blockchain technology का भविष्य
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को भविष्य में और भी ज्यादा सुरक्षित और क्रांतिकारी माना जा रहा है क्योंकि इसके साथ में इसके डेवलपर अभी और भी ज्यादा है इसे सुरक्षित और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में ब्लॉकचेन का भविष्य और भी ज्यादा सुरक्षित और मजबूत था और फास्ट हो सकता है
वर्तमान समय में ब्लॉकचेन तकनीक बहुत ही ज्यादा स्लो और धीरे काम करता है क्योंकि अभी तक इस पर ज्यादा काम नहीं हुआ है अब अधिकांश आईटी सेक्टर वाले इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करने जा रहे हैं ऐसे में ऐसे और भी ज्यादा सरल सुगम बनाने की कोशिश की जा रही है
Blockchain क्या है – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद इसमें अभी तक आपने पढ़ा कि Blockchain Technology क्या है, Blockchain technology in Hindi ,Blockchain technology के फायदे क्या है
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
Q : ब्लॉकचेन तकनीक क्या है
Blockchain तकनीक को बहुत ही आसान शब्दों में कहा जाए तो यह एक एक्सचेंज प्रक्रिया होती है जो भी Data ब्लॉक्स पर चलती है यह सभी Data के ब्लॉक एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं प्रत्येक ब्लॉक में अलग-अलग ट्रांजैक्शन Data स्थित होता है और प्रत्येक Data का ब्लॉक अलग-अलग Data सर्वर पर अपलोड रहता है
Q: Blockchain में ब्लॉक का क्या अर्थ है?
Blockchain में ब्लॉक का अर्थ होता है एक Data ब्लॉक तथा चैन का मतलब होता है श्रंखला Blockchain का निर्माण Data संख्या से होता है जब भी कोई नई ट्रांजैक्शन होती है और कोई नया Data आता है तो यह एक नए ब्लॉक में स्टोर होता है और वह इस Blockchain से जुड़ जाता है इस प्रकार Blockchain में एक नए ब्लॉक का निर्माण हो जाता है
Q: Blockchain डेवलपर क्या है?
Blockchain डेवलपर्स ऐसे इंजीनियर होते हैं जो Blockchain technology की देखभाल करते हैं ,Blockchain technology में आने वाली कमियों को दूर करते हैं,Blockchain डेवलपर्स Blockchain को और अधिक सुगम सरल तथा अधिक फास्ट बनाने की कोशिश करते हैं
Q: Blockchain डेवलपर कैसे बने ?
आपको Blockchain डेवलपर बनने के लिए Blockchain डेवलपर का कोर्स करना होगा इसके लिए आपको देश की प्रतिष्ठित कॉलेज और आईटी सेक्टर से प्रैक्टिस करनी होगी तथा आपको कई सारे आईटी कॉलेज से पीजी डिप्लोमा कोर्स करना होता है उसके बाद आपको Blockchain डेवलपर की जॉब मिल सकती है
Q: Blockchain के प्रत्येक ब्लॉक में क्या होता है?
Blockchain के प्रत्येक ब्लॉक में ट्रांजैक्शन डीटेल्स आफ क्रिप्टोकरंसी का डाटा या किसी प्रकार का डाटा बुरा हुआ होता है जिसे क्रिप्टोग्राफी की मदद से एनकोड किया जाता है तथा एक ट्रांजैक्शन को पूरा किया जाता है
Blockchain के प्रत्येक ब्लॉक में डाटा फीड होता है और यह डाटा अलग-अलग सर्वर पर अपलोड होता है इसे हैक करना मुश्किल है