Bitcoin क्या है – What is Bitcoin in Hindi ,Bitcoin me invest kaise kare ,Bitcoin kya hai in Hindi Bitcoin ka Aaj rate kya hai – Cryptocurrency की दुनिया में Bitcoin ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है Bitcoin Cryptocurrency की दुनिया का अभी तक का सबसे ज्यादा प्राइस पाने वाला एक Cryptocurrency है Bitcoin का हाल ही में भाव लगभग $52000 था तो ऐसे में आप सोच सकते हो कि यह कितना महंगा रहा होगा और आज से कुछ चार-पांच साल पहले यह $700 का था तो ऐसे में आप सोच सकते हो कि Cryptocurrency में Invest करके कितना पैसा कमाया जा सकता है
Bitcoin क्या है in Hindi – Bitcoin एक Decentralized Cryptocurrency है या ऑनलाइन वर्चुअल मुद्रा है जिसे हम सिर्फ देख सकते हैं अपने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उसको स्टोर करके रख सकते हैं लेकिन उसको हम छू नहीं सकते हैं Bitcoin (Bitcoin क्या है – bitcoin in Hindi) के ऊपर किसी भी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहता है यह अपने आप में स्वतंत्र होता है
Bitcoin की ट्रांजैक्शन में Blockchain टेक्नोलॉजी का उपयोग होता है यह बहुत ही सिक्योर टेक्नोलॉजी है अपने आप में सुरक्षित होता है Bitcoin में Invest करके हाल में लोगों ने बहुत सारा रिटर्न लिया है ऐसे में आप भी Bitcoin में पैसा लगाकर रुपए कमा सकते हो`
इससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Bitcoin क्या है ,Bitcoin Kya hai – Bitcoin काम कैसे करता है यह जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा इसके अलावा आप जानेंगे कि,Bitcoin के फायदे क्या है ,Bitcoin के नुकसान क्या है चलिए जानते हैं कि Bitcoin क्या है और कैसे काम करता है
Bitcoin क्या है – Bitcoin Kya hai (What is Bitcoin in Hindi)
Bitcoin क्या है Cryptocurrency की दुनिया में नए नए आयाम स्थापित करने वाली Bitcoin एक ऑनलाइन वर्चुअल मुद्रा है आसान भाषा में कहा जाए तो Bitcoin एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो कंप्यूटर एल्गोरिदम के द्वारा निर्मित है यह किसी के पास में नकदी के रूप में नहीं होती है बल्कि यह ऑनलाइन वर्चुअल रूप में स्थित होती है इसे केवल एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया जाता है
Bitcoin Blockchain टेक्नोलॉजी के ऊपर आधारित एक वर्चुअल करेंसी है वर्चुअलकरेंसी को ट्रांजैक्शन करने के लिए Blockchain टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है इसके द्वारा Bitcoin को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रांजैक्शन किया जाता है
Bitcoin की सारी ट्रांजैक्शन का देखरेख Blockchain सिस्टम करता है Blockchain ब्लॉक पर आधारित एक ट्रांजैक्शन सिस्टम होता है जो कि बहुत ही सुरक्षित है इसे किसी प्रकार का हैक नहीं किया जा सकता हैक्योंकि इसका डाटा अलग-अलग सर्वर पर अपलोड होता है
Bitcoin का मतलब क्या होता है (Bitcoin meaning in Hindi )
Bitcoin का मतलब – Bitcoin का मतलब एक ऐसी ऑनलाइन वर्चुअल डिजिटल करेंसी से है जो सिर्फ हम लोगों को किसी इलेक्ट्रिकल माध्यम से दिखाई देती है हम उसे छू नहीं सकते हैं
और उसका प्रयोग नकदी के रूप में नहीं कर सकते हैंइसे केवल इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है औरइसके माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी जैसे सारे कार्य किए जा सकते हैं
Bitcoin का आविष्कार किसने किया (Bitcoin का आविष्कारक कौन है )
Bitcoin का आविष्कार 13 अक्टूबर 2008 को एक जापानी नागरिक सतोशी नाकामोतो ने किया था सतोशी नाकामोतो ने एक ऑनलाइन वर्चुअल करेंसी सॉफ्टवेयर को सभी व्यक्तियों के आगे रखा उस समय लगभग 10 लाख Bitcoin माइनिंग हो चुके थे उसमें एक Bitcoin की कीमत लगभग 0.02 डॉलर था जबकि आज उसी Bitcoin की कीमत सबसे ज्यादा 52 लाख रुपए तक पहुंच चुकी है
आज के समय Bitcoin के अलावा एथेरियम दर्ज कॉइन सोलाना मॉनेरो जैसे और भी ज्यादा Cryptocurrency आ चुकी है है तो ऐसे में फिर भी Bitcoin अपनी बढ़त बनाए हुए हैं
Bitcoin का आविष्कार करने वाले सतोशी नाकामोतो को किसी ने आज तक देखा नहीं है यह Bitcoin आविष्कार के बाद में पता नहीं कहां विलुप्त हो चुके हैं
Bitcoin कैसे काम करता है (Bitcoin Kaise kam karta hai)
Bitcoin क्या है Bitcoin एक डिजिटल कैश प्रणाली है जो कंप्यूटर एल्गोरिदम के सिस्टम पर बनी है Bitcoin Blockchain टेक्नोलॉजी के माध्यम से काम करती है Bitcoin के ट्रांजैक्शन के लिए Blockchain टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है Bitcoin Peer to peer नेटवर्क वे सिस्टम पर काम करता है
हम Bitcoin का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट करने में ,ऑनलाइन खरीदारी करने में तथा किसी भी अन्य व्यक्ति को पेमेंट करने में और बड़ी ट्रांजैक्शन लगाने में कर सकते हैं Bitcoin की ट्रांजैक्शन करने के लिए किसी बैंक की आवश्यकता नहीं होती है इसे हम सीधे किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं इसमें किसी थर्ड पार्टी की आवश्यकता नहीं होती है
Bitcoin कैसे बनता है (Bitcoin Kaise banta hai )
Bitcoin कंप्यूटर एल्गोरिदम सिस्टम के ऊपर बनता है Bitcoin की सबसे छोटी इकाई का नाम सतोशी होता है 1 Bitcoin के अंदर करोड़ों सतोशी होते हैं 1 Bitcoin = 10,00,00,000 (करोड़) Satoshi होते हैं जिस प्रकार 100 पैसे मिलकर भारतीय ₹1 का निर्माण करते हैं ऐसे ही 10 करोड सतोशी मिलकर एक Bitcoin का निर्माण करते हैं
Bitcoin का निर्माण कैसे होता है (Bitcoin प्रोड्यूस कैसे होता है)
Bitcoin प्रोड्यूस करने के लिए Bitcoin माइनिंग की प्रक्रिया करनी होती है Bitcoin माइनिंग करने के लिए हमें एक विशेष हार्डवेयर जिसमें हमें बड़े-बड़े कंप्यूटर्स और ग्राफिक कार्ड की मदद लेनी होती है क्रिप्टोग्राफर Cryptocurrency या Bitcoin में आने वाली समस्या को समझाते हैं क्रिप्टोग्राफर या Bitcoin माइनर Bitcoin को ब्लॉक के रूप में स्थापित करते हैं और मार्केट में उतारते हैं
Bitcoin माइनिंग एक बहुत ही लंबी प्रक्रिया होती है यह 1 दिन में मुश्किल से ही एक Bitcoin बना पाते हैं यही कारण है कि रिमाइंड एंड सप्लाई कम होने पर Bitcoin की कीमत बहुत बढ़ जाती है
Bitcoin का मालिक कौन है (Bitcoin ka Malik kaun hai )
Bitcoin का मालिक असलियत में कोई नहीं है Bitcoin का आविष्कार सतोशी नाकामोतो ने किया था Bitcoin के आविष्कार के बाद में सतोशी नाकामोतो का कोई अता-पता नहीं चला कहते हैं सतोशी नाकामोतो मर चुके हैं यह भी कोई निश्चित नहीं है
Bitcoin एक डिसेंट्रलाइज ऑनलाइन वर्चुअल करेंसी है जिस पर किसी भी देश का कोई अधिकार नहीं होता है किसी भी व्यक्ति उसे खरीद सकता है कोई भी देशों से कंट्रोल नहीं कर सकता है यह एक विकेंद्रीकृत ऑनलाइन मुद्रा है
Bitcoin कौन से देश की मुद्रा है (Bitcoin kaun se desh ki currency hai )
Bitcoin 2021 से पहले किसी भी देश की मुद्रा नहीं थी साल 2021 के बाद एक दक्षिणी अमरीकी देश एल सल्वाडोर ने Bitcoin को कानूनी दर्जा दिया और करेंसी के रूप में एक्सेप्ट किया अल सल्वाडोर की संसद में एक कानून पास हुआ और क्रय विक्रय करने के लिए Bitcoin को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार किया गया इसलिए अब Bitcoin अल सल्वाडोर की करेंसी के रूप में जाना जाता है
#Bitcoin becomes legal tender in El Salvador in 22 days.
— Bitcoin (@Bitcoin) August 17, 2021
को इनको कोई भी देश अपने देश की राष्ट्रीय करेंसी के रूप में घोषित नहीं कर सकता है केवल उसमें व्यापार करना और Bitcoin के अंदर लेनदेन को स्वीकृति दे सकता है
Bitcoin में निवेश कैसे करें (Bitcoin में Invest कैसे करें)
Bitcoin में Invest मेंट करना आप के समय बहुत ही आसान है आज देश में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में उत्तम तकनीकी आ चुकी है हम अपने मोबाइल से भी Bitcoin बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं हमें Bitcoin में Invest मेंट करने के लिए एक मोबाइल चाहिए होता है और अपने कुछ जरूरी कागजात जिससे हम Cryptocurrency एक्सचेंज में केवाईसी करा सकें चलिए जानते हैं कि Bitcoin में Invest मेंट कैसे करें
Bitcoin में Invest करने के लिए सर्वप्रथम आप एक exchange का ऑफिशियल एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें
- Cryptocurrency App को इंस्टॉल करने के बाद में अब उसे ओपन करें
- इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें
- और अपना लॉगिन पासवर्ड सेट करें
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर से इस एप्लीकेशन में KYCपूर्ति करें
- आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज के द्वारा अपनी KYCसत्यापित करें
- 24 घंटे में आपका कृपया वॉलेट एक्टिव हो जाएगा
- अब आप अपने बैंक अकाउंट को इश्क तो कौन सी एप्लीकेशन में ऐड कर लें
- आप पेमेंट यूपीआई के माध्यम से भी दे सकते हो डेबिट कार्ड के माध्यम से भी दे सकते हो या नेट बैंकिंग से भी पेमेंट कर सकते हो
Cryptocurrency के बारे में ज्यादा जानने के लिए विजिट करें – कॉइन मार्केट कैप
Bitcoin कहां से खरीदें – (Bitcoin कहां से खरीदें )
दोस्तों यदि आप Bitcoin खरीदना चाहते हो तो आप Cryptocurrency एक्सचेंज के द्वारा Bitcoin बड़ी आसानी से खरीद सकते हो ,भारत में ज्यादा Cryptocurrency एक्सचेंज नहीं है ऐसे में ज्यादातर लोग विदेशी Cryptocurrency एक्सचेंज में ज्यादा भरोसा रखते हैं और वहीं से ही Bitcoin कहां से खरीदते हैंचलिए जानते हैं Bitcoin कहां से खरीदें
Bitcoin खरीदने के लिए Cryptocurrency एक्सचेंज
- Binance
- Coinbase exchange
- Ftx
- Kraken
- Crypto.com Exchange
- Kucoin
- Huobi global
- Bitfinex
- Gemini
- Binance.us
Cryptocurrency exchange के बारे में जानने के लिए विजिट करें – कॉइन मार्केट कैप
India में Bitcoin कैसे खरीदें (India me Bitcoin Kaise kharide)
आज के समय Bitcoin भारत में भी बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं भारत में ऐसी Cryptocurrency एक्सचेंज लगभग उपस्थित हैं जो कि हमें ऑनलाइन आसानी से Bitcoin प्रधान करवा देते हैं Bitcoin खरीदने के लिए पांच भारतीय Cryptocurrency एक्सचेंज दिए गए हैं आप वहां से ऑनलाइन Bitcoin खरीद सकते हैं
- Coin dcx – visit
- Wazir x – visit
- Coinswitch Kuber – visit
- uno coin
- Bits BNS
Bitcoin की शुरुआती कीमत कितनी थी (Bitcoin का शुरुआती रेट क्या था)
Bitcoin की शुरुआती कीमत – दोस्तों Bitcoin की शुरुआती कीमत लगभग ₹6 थी यह कीमत 2009 में जब Bitcoin मार्केट में अस्तित्व में आया था तब शुरुआती Bitcoin की कीमत लगभग ₹5 से लेकर ₹6 थी
यह कीमत कुछ 7 सालों में बढ़कर लगभग $700 हो चुकी थी और यही कीमत 4 साल में बढ़कर लगभग 2021 के मई महीने में ₹4900000 का 1 Bitcoin था और यही कीमत 4 साल में बढ़कर लगभग 2021 के मई महीने में ₹4900000 का 1 Bitcoin था आप यह देख सकते हो कि 10 साल में इसने कितना मुनाफा दिया
जिसने 2010 में ₹10000 का Bitcoin लिया वह आज लगभग खरबपति है
Bitcoin ka aaj ka rate kya hai – Bitcoin का आज का रेट क्या है
Bitcoin क्या है – Bitcoin का आज का रेट लगभग Bitcoin Price (BTC) $48,370.58 हैजो कि भारतीय रुपयों के अनुसार लगभग 36लाख रुपए हैं Bitcoin ट्रेडिंग के अनुसार Bitcoin का कीमत दिन हर दिन घटता बढ़ता रहता है ऐसे में Bitcoin के आज के रेट के बारे में कुछ कह नहीं सकते यह ऊंचा नीचा हो सकता है
Bitcoin की ज्यादा कीमत के बारे में जानने के लिए विजिट करें – कॉइन मार्केट कैप
Bitcoin इंडिया में लीगल है या नहीं (Bitcoin India me legal hai ya nahi )
Bitcoin क्या है – Bitcoin एक ऑनलाइन वर्चुअल करेंसी है जिस पर किसी भी सरकार का कोई भी अधिकार नहीं होता है ना ही यह किसी के कंट्रोल में होती है तो ऐसे में भारत सरकार ने ना तो Bitcoin पर किसी प्रकार का बैन लगाया है और ना ही Bitcoin को किसी प्रकार की मंजूरी दी है तो ऐसे में भारत में Bitcoin खरीदना बेचना लीगल है और Bitcoin में लोग ट्रेड कर सकते हैं
Cryptocurrency bill seeks to ban all pvt cryptocurrencies in India, but allow some
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2021
exceptions to promote underlying technologies
कई देशों में Bitcoin को मंजूरी मिल चुकी है और लोग Bitcoin में ट्रेड करते हैं Bitcoin में पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं लेकिन भारत में भारतीय सरकार ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है
Bitcoin in Hindi – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद इस लेख में अभी तक आपने जाना की Bitcoin क्या है ,What is Bitcoin in Hindi ,Bitcoin काम कैसे करता है ,Bitcoin में Invest कैसे करें ,आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको Bitcoin के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली होगी
दोस्तों यदि आपको यह लेख अच्छा लगा है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें और इस लेख को अपने दोस्तों फेसबुक ग्रुप से व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य शेयर करें जिससे उन्हें भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो
Bitcoin के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
Q : Bitcoin का प्राइस कितना है ?
दोस्तों जब Bitcoin का आविष्कार हुआ था तब Bitcoin की कीमत लगभग ₹5 की थी लेकिन आज Bitcoin लगभग 4000000 रुपए तक का मिल रहा हैतो ऐसे में Bitcoin की कीमत कोई फिक्स नहीं है Bitcoin की कीमत ऊंची नीची हो सकती है
Q : Bitcoin किस देश की करेंसी है ?
Bitcoin किसी भी देश की ऑफिशियल करेंसी नहीं है हालांकि कुछ देशों ने इसे लीगल टेंडर के रूप में स्वीकारा है अर्थात कुछ देश Bitcoin को देश में एक मुद्रा के रूप में स्वीकार करते हैं उनमें ऐसे एल सल्वाडोर एक ऐसा देश है जिसने हाल ही में अपने देश में Bitcoin को स्वीकारा है
Q : 1 Bitcoin की कीमत कितनी है ?
आज एक बिटकॉइन की कीमत लगभग ₹4000000 तक की है
Q : Bitcoin Wikipedia in Hindi
Bitcoin Wikipedia in Hindi – Bitcoin in Hindi
Q : Bitcoin कैसे खरीदें ?
Bitcoin खरीदने के लिए आप किसी भी Cryptocurrency exchange का एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड करें केवाईसी करें और पेमेंट ऐड करके Bitcoin खरीद सकते हैं