Bitcoin कैसे खरीदें – India में Bitcoin कैसे खरीदें ,Bitcoin Kaise kharide – आज के समय क्रिप्टो करेंसी marketभारत में बहुत ज्यादा पैर पसार रही है और बड़े-बड़े लोग Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर रहे हैं लोग Bitcoin में पैसा लगा करके पैसा कमा रहे हैं भारत देश में अभी Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना इतना ज्यादा चलन में नहीं है लेकिन लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं और अपना पैसा Cryptocurrency और Bitcoin जैसे क्षेत्रों में लगा कर के पैसे बढ़ा रहे हैं
Bitcoin कैसे खरीदे – 2021 के नए डाटा के अनुसार लगभग डेढ़ करोड़ लोग ऐसे बड़े हैं जिन्होंने अपना पैसा Cryptocurrency में लगाया है Bitcoin में लगाया है और अन्य Cryptocurrency में भी अपना पैसा लगा सके अच्छा रिटर्न लिया हैआप सोच रहे होंगे कि लोग Cryptocurrency कैसे खरीदते हैं Bitcoin कैसे खरीदते हैं
आज India में भी Bitcoin खरीदना बहुत आसान है ,आपको सिर्फ अपने Mobileसे ही घर बैठे बैठे Bitcoin जैसी Cryptocurrency आप आसानी से खरीद सकते हो अपना पैसा उसमें इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न ले सकते होदोस्तों इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हो कि Bitcoin कैसे खरीदे हैं – भारत में Bitcoin कैसे खरीदा जाता है
Bitcoin क्या है – Bitcoin क्या होता है
Bitcoin कैसे खरीदें Cryptocurrency की दुनिया में नए नए आयाम स्थापित करने वाली Bitcoin एक ऑनलाइन वर्चुअल मुद्रा है आसान भाषा में कहा जाए तो Bitcoin एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो कंप्यूटर एल्गोरिदम के द्वारा निर्मित है यह किसी के पास में नकदी के रूप में नहीं होती है बल्कि यह ऑनलाइन वर्चुअल रूप में स्थित होती है इसे केवल एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया जाता है
Bitcoin Blockchain टेक्नोलॉजी के ऊपर आधारित एक वर्चुअल करेंसी है वर्चुअलकरेंसी को ट्रांजैक्शन करने के लिए Blockchain टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है इसके द्वारा Bitcoin को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रांजैक्शन किया जाता है
Bitcoin की सारी ट्रांजैक्शन का देखरेख Blockchain सिस्टम करता है Blockchain ब्लॉक पर आधारित एक ट्रांजैक्शन सिस्टम होता है जो कि बहुत ही सुरक्षित है इसे किसी प्रकार का हैक नहीं किया जा सकता हैक्योंकि इसका डाटा अलग-अलग सर्वर पर अपलोड होता है
Bitcoin कैसे खरीदें – India में Bitcoin कैसे खरीदें | Bitcoin Kaise kharide
Bitcoin खरीदने के लिए आपको किसी भी Cryptocurrency एक्सचेंज का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करके निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होता है चलिए जानते हैं Bitcoin कैसे खरीदते हैं
- Bitcoin खरीदने के लिए सर्वप्रथम आप एक Crypto exchange का ऑफिशियल एप्लीकेशन अपने Mobileफोन में इंस्टॉल करें
- Cryptocurrency App को इंस्टॉल करने के बाद में अब उसे ओपन करें
- इसमें अपने Mobileनंबर से रजिस्ट्रेशन करें
- और अपना लॉगिन पासवर्ड सेट करें
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर से इस एप्लीकेशन में KYCपूर्ति करें
- आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज के द्वारा अपनी KYCसत्यापित करें
- 24 घंटे में आपका क्रिप्टो करेंसी वॉलेट एक्टिव हो जाएगा
- अब आप अपने बैंक अकाउंट को इश्क तो कौन सी एप्लीकेशन में ऐड कर लें
- आप पेमेंट यूपीआई के माध्यम से भी दे सकते हो डेबिट कार्ड के माध्यम से भी दे सकते हो या नेट बैंकिंग से भी पेमेंट कर सकते हो
Cryptocurrency के बारे में ज्यादा जानने के लिए विजिट करें – कॉइन marketकैप
Bitcoin कहां से खरीदें – India में Bitcoin कहां से खरीदें
यदि आप इंडिया में Bitcoin खरीदना चाहते हो तो आप आसानी से Bitcoin खरीद सकते हो आप इंडिया में Bitcoin खरीदने के लिए कई सारे Cryptocurrency एक्सचेंज आ सकते हो चलिए जानते हैं Bitcoin कहां से खरीदें
Wazir x से Bitcoin खरीदें
वजीरएक्स से आज के समय बिल्कुल खरीदना ऐसा है जैसे marketमें सब्जी भाजी खरीदना क्योंकि वजीरएक्स ने भारत में Bitcoin और Cryptocurrency के marketको इतना सरल कर दिया है कि आजा हर कोई व्यक्ति अपने Mobileके माध्यम से वजीरएक्स एप्लीकेशन में Bitcoin खरीद रहा है आप भी आसानी से वजीरएक्स से Bitcoin खरीद सकते हैं
वजीरएक्स का एप्लीकेशन थीम और Mobileफ्रेंड्लीनेस बहुत ही अच्छा है क्योंकि यह लोगों को काफी अच्छा लगता है इसमें बहुत ही सरल सिस्टम है इसमें आप आसानी से Cryptocurrency खरीद सकते हैं ट्रेडिंग कर सकते हैं और Bitcoin खरीद सकते हैं
Coin dcx Bitcoin खरीदें
आपको Coin dcx का उपयोग करके भी बड़ी आसानी से बिटकॉन खरीद सकते हैं हालांकि कॉइनडीसीएक्स वजीरएक्स की तुलना में काफी थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसका इंटरफेस आपको एक बार में समझ नहीं आएगा पर यह Mobileमें चलाना काफी मुश्किल हो जाता है इसके एंड्राइड एप्लीकेशन और एप्पल एप्लीकेशन अलग-अलग आते हैं तो ऐसे में इस को समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है
इसके अलावा इसमें भी आप बहुत अच्छी तरीके से Bitcoin खरीद सकते हैं वह भी बहुत कम चार्ज में इसमें आप कृपया करंसी ट्रेडिंग कर सकते हैं बड़ी आसानी से वह भी बहुत ही कम ट्रांजैक्शन चार्ज में
Uno coin से Bitcoin खरीदें
यदि आप भारत में Bitcoin खरीदना चाहते हैं तो आपको Bitcoin खरीदने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं Bitcoin खरीदने के लिए आप Uno coin से Bitcoin भी आसानी से Bitcoin खरीद सकते हैं इसका भी इंटरफ़ेस थोड़ा Mobileके हिसाब से है लेकिन यह वजीरएक्स से अच्छा नहीं है तो ऐसे में आप Uno coin से Bitcoin खरीदने के लिए सोच सकते हैं
Zebpay से Bitcoin खरीदें
यदि आप भारत में Cryptocurrency खरीदना चाहते हैं या Bitcoin खरीदना चाहते हैं तो आप आसानी से Zebpay से Bitcoin खरीद सकते हैं वह भी बड़ी आसानी से यदि आपके पास में Mobileफोन है या अपना पर्सनल कंप्यूटर है तो आप Mobileफोन की सहायता से एप्लीकेशन डाउनलोड करें और अवनी KYC पूरी करा के Zebpay से Bitcoin खरीद सकते हैं वह भी बड़ी आसानी से यदि आपके पास में कैंप कंप्यूटर है तो आप Zebpay की वेबसाइट से Bitcoin खरीद सकते हैं आसानी से
Bitcoin Exchange क्या है – Cryptocurrency Exchange क्या है
Bitcoin कैसे खरीदें -Cryptocurrency exchange स्टॉक market में जिस प्रकार Brokerage firm होती है जो इन्वेस्टर की trading या इन्वेस्टमेंट पूरी करवाती है उसी प्रकार Cryptocurrency marketमें Cryptocurrency एक्सचेंज एक Brokerage firm की तरह कार्य करते हैं क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज खरीदने वाले और बेचने वाले के मध्य एक कड़ी का कार्य करता है
अर्थात बायर एंड सेलर के बीच में एक माध्यम का कार्य करता है यह अपनी यूजर को एक Online Platform उपलब्ध करवाता है जहां पर यूजर Online net banking या कोई भी पेमेंट गेटवे के माध्यम से पेमेंट ऐड करता है और Cryptocurrency खरीद सकता है उस सेवा के बदले उस यूजर को Cryptocurrency एक्सचेंज को पेमेंट चार्ज देना होता है
Indian Cryptocurrency Exchange कौन सी है – भारतीय Cryptocurrency Exchange
Bitcoin कैसे खरीदें – Indian Cryptocurrency Exchange – भारत में अभी Cryptocurrency का चलन थोड़ा बहुत बड़ा है और marketभी काफी ज्यादा ग्रोथ हुआ है तो ऐसे में भारतीय Cryptocurrency marketमें Crypto Exchange ज्यादा नहीं है फिर भी कुछ मुख्य Cryptocurrency Exchange Indian Cryptocurrency Exchange निम्नलिखित है
- Coin dcx – visit
- Wazir x – visit
- Coinswitch Kuber – visit
- uno coin
- Bits BNS
Bitcoin ट्रेडिंग क्या होती है – Bitcoin trading in Hindi
Bitcoin कैसे खरीदें – किसी Cryptocurrency Exchange पर Bitcoin की खरीद बिक्री होना ही Bitcoin Trading कहलाती है आज पूरे विश्व का Crypto market बहुत ज्यादा बढ़ चुका है भारत में भी Cartoon market ने अपने पैर पसारे हैं लोगों ने Bitcoin में trading किया है
Bitcoin trading स्टॉक trading की तरह ही होती है जिस प्रकार Stock market में हम trading करते हैं उसी प्रकार हम Cryptocurrency अभी trading कर सकते हैं लेकिन हमें स्टॉक मार्केट में trading करने के लिए सेबी के रूल और रेगुलेशन फॉलो करने होते हैं लेकिन Cryptocurrency में trading के लिए आपको कुछ Crypto exchange के रूल ही फॉलो करने होते हैं और उनके चार्ज का ध्यान रखना होता है
Bitcoin कैसे खरीदें – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद इसमें अभी तक आपने जाना है कि Bitcoin कैसे खरीदे हैं – भारत में Bitcoin कैसे खरीदा जाता है ,किस प्रकार से आप भारतीय क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज का उपयोग करके भारत में बिटकॉइन बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें