बिना ATM card UPI pin कैसे बनाएं – Bina ATM card UPI pin Kaise banaye, बिना ATM card UPI pin कैसे बनाते हैं – आज भारत online Payment की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल करता हुआ जा रहा है आज भारत में online Payment ट्रांजैक्शन करने के लिए Paytm Phone pe गूगल पर जैसी एप्लीकेशन उपलब्ध है जो UPI Payment सर्विस की सुविधा देती है आज के समय आप Recharge बिल Payment और दुकान पर Payment जैसी सारी लेनदेन अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं इस ट्रांजैक्शन को करने के लिए आपके पास में एक Bank account Bank account में मोबाइल नंबर लिंक और आपका ATM card बहुत ही जरूरी होता है
दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि यदि आप अभी नए-नए Paytm Phone pe चलाने जा रहे हैं तो आपका मोबाइल नंबर Bankसे लिंक नहीं होता है और आपके पास में ATM भी नहीं है तो दोस्तों आप पहले अपने Bankमें जाकर अपना मोबाइल नंबर Bank से लिंक करवाएं और एक ATM card के लिए भी अप्लाई करवाएं क्योंकि online Payment लेनदेन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर Bankसे लिंक होना बहुत ही आवश्यक है और UPI pin बनाने के लिए आपके ATM card का होना बहुत ही आवश्यक है – बिना ATM card UPI pin कैसे बनाएं – Bina ATM card UPI pin Kaise banaye,
दोस्तों इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हैं कि बिना ATM card UPI pin कैसे बनाएं – बिना ATM card UPI pin बनाया जा सकता है क्या , बिना ATM card UPI pin कैसे बनाते हैं चलिए जानते हैं बिना ATM card UPI pin कैसे बनाएं
UPI pin क्या है – Upi pin kya hai
UPI pin 4 अंकों और 6 अंकों वाला एक यूनिफाइड Payment इंटरफेस नंबर होता है जो आपका Bankका UPI प्लेटफार्म आपको प्रदान करता है यह UPI pin तभी बन सकता है जब आप अपने UPI का रजिस्ट्रेशन करते समय अपने Bank के डेबिट card का उपयोग करते हो इसे UPI pin का उपयोग हम Payment करते समय करते हैं
अतः किसी भी Bankका UPI pin उस Bank के डेबिट card के उपयोग द्वारा बनता है इसलिए आपको UPI pin बनाने के लिए Bank डेबिट card की आवश्यकता होती है
Upi pin के लिए – UPI pin के लिए आवश्यक
- एक भारतीय Bank में आपका Bank account
- एक मोबाइल नंबर जो आपके Bank में कनेक्ट हो
- एक स्मार्टफोन जो UPI Payment को सपोर्ट करता हो
- आपके Bank account का एक ATM card व Rupay card, Visa and MasterCard कोई भी हो सकता है
UPI pin कैसे बनाएं – Upi pin Kaise banaye
- सर्वप्रथम एक UPI पेमेंट एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से Download करें
- अब इस UPI पेमेंट एप्लीकेशन को ओपन करें
- इस UPI पेमेंट एप्लीकेशन के अंदर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें
- आपको उस मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है जो Bank के साथ में जुड़ा हुआ हो
- जैसे ही आप मोबाइल नंबर से रजिस्टर करोगे तो आपके सिम के अंदर Recharge तो होना बहुत ही आवश्यक है
- जिससे मोबाइल का ऑटो वेरिफिकेशन हो सके
- और अब आप अपने Bank का सिलेक्शन करें जिस Bank में आपका Bank accountहो
- जैसे ही आपका Bank आपके UPI पेमेंट एप्लीकेशन से जुड़ जाएगा
- तब आपके सामने सेट UPI pin का ऑप्शन आएगा
- आपको ATM card के पीछे के 6 अंकों का उपयोग करके UPI pin का निर्माण करना है
- दोस्तों यह आपके Bank account पर निर्भर करता है कि वह आपको कितने अंकों वाला UPI pin दे सकता है
- क्योंकि अलग-अलग Bank कभी-कभी 4 अंकों वाला कभी-कभी 6 अंकों वाला भी UPI pin देते हैं
बिना ATM card UPI pin बनाया जा सकता है
नहीं दोस्तों आप बिना ATM card के UPI pin का उपयोग नहीं कर सकते हैं या आप बिना ATM card UPI pin नहीं बना सकते हैं क्योंकि UPI प्लेटफॉर्म आपके ATM card के नंबर के ऊपर ही आधार होता है इसी वजह से आप बिना ATM card के UPI pin नहीं बना सकते हैं
बिना ATM card UPI pin कैसे बनाएं – Bina ATM card UP pin Kaise banaye
दोस्तों आप बिना ATM card के UPI pin नहीं बना सकते हैं क्योंकि यह एक सरकारी नियम है और UPI प्लेटफार्म डेबिट card के ऊपर ही निर्धारित होता है इसलिए यदि आपके पास में ATM card नहीं है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है
- दोस्तों यदि आपके पास में ATM card नहीं है तो आप अपने बैंक का Net Banking का उपयोग कर सकते हैं यह उपयोग करने में UPI जितना सरल तो नहीं है बाकी आप सारा काम कर सकते हो जो आप यूपी ऐसे काम करते हो जैसे पेमेंट करना रिचार्ज करना इत्यादि
- दोस्तों यदि आपके पास में ATM card नहीं है तो आप पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं पेटीएम बिना डेबिट card और बिना बैंक अकाउंट के बड़ी आसानी से चल जाता है इसका बैंक अकाउंट भी होता है और इसका बुलेट भी होता है जो आप सिर्फ 5 मिनट में ही ओपन कर सकते हैं
- दोस्तों यदि आपके पास में ATM card नहीं है तो आपको किसी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है या तो आप अपना डेबिट card अप्लाई करवाएं नहीं तो आप पेटीएम , एयरटेल एप , और भी अन्य एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की बिना ATM card UPI pin कैसे बनाएं – बिना ATM card UPI pin बनाया जा सकता है क्या , बिना ATM card UPI pin कैसे बनाते हैं चलिए जानते हैं बिना ATM card UPI pin कैसे बनाएं
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई महत्व जानकारी मिली होगी