Bank Cheque kaise bhare – बैंक चेक कैसे भरे – (How to fill cheque detail in hindi ) दोस्तों आज के समय जब भी हम किसी Bank में अपना Bank account ओपन करवाते हैं तब हमें Debit card , बैंक पासबुक, Cheque book , बैंक द्वारा प्रदान की जाती है
जैसा कि आप जानते हो Debit card द्वारा हम बैंक से या एटीएम से cash निकाल सकते हैं आज के इस डिजिटल युग में UPI माध्यम से लेनदेन बहुत ही बड़ा है ऐसे में Bank cheque के माध्यम से लेनदेन करने में कमी आई है
फिर भी बड़े बड़े बिजनेसमैन और बड़े बड़े उद्योग में अधिकांश लेनदेन Cheque के माध्यम से होता है दोस्तों चेक के माध्यम से पेमेंट करना बहुत ही आसान होता है इसमें आपको Cheque के ऊपर लेनदार का नाम लिखना होता है और रुपए लिखने होते हैं और वह व्यक्ति Cheque को बैंक में लगाकर पेमेंट प्राप्त कर सकता है
दोस्तों जब भी हम किसी बैंक में किसी भी काम के लिए जाते हैं तो वहां पर ऐसे बहुत से लोगों की संख्या मिल जाती है जो आपसे अपने Bank cheque भरवाते हैं हैं हैं या अपने Deposit form भरवाते हैं ऐसे में हमें चेक भरना अवश्य आना चाहिए क्योंकि इसकी कभी आवश्यकता पड़ जाती है
दोस्तों आज के इस लेख में हम जाने वाले हैं कि Bank Cheque kaise bhare – बैंक चेक कैसे भरे ,(How to fill cheque detail in hindi ) दोस्तों आज के समय हमें चेक भरना अवश्य आना चाहिए
Cheque क्या होता है- (What is Cheque)
दोस्तों Cheque एक विशेष प्रकार का कागज होता है जिस पर बैंक अकाउंट होल्डर की सारी जानकारी लिखी होती है और वह एक प्रकार का धनादेश होता है जो किसी भी लेनदार को पेमेंट देने के लिए कि खाताधारक अपने बैंक को देता है
बैंक भी बड़ी सावधानी पूर्वक से उस Cheque का सत्यापन कर के पेमेंट को खाता धारक के खाते से निकालकर लेनदार को दे देती है
Cheque के अंदर क्या जानकारी होती है – (Check details in Hindi)
Bank Cheque kaise bhare – बैंक चेक कैसे भरे – दोस्तों खाताधारक की बहुत सारी जानकारी उस Cheque के ऊपर अंको के रूप में लिखी होती है मैं जानकारी कुछ निम्न प्रकार होती है
IFSC code – दोस्तों किसी भी Cheque के ऊपर या किसी एक कोने में 11 अंकीय एक कोड लिखा होता है जिसे Bank IFSC code कहते हैं यह बैंक ब्रांच की डिटेल बताता है और बैंक की लोकेशन के बारे में जानकारी देता है
Bank account number – अब उसे Cheque के नीचे कुछ 10 अंक केनंबर होते हैं जो उस बैंक में खाता धारक के बैंक अकाउंट नंबर होते हैं
Cheque नंबर – दोस्तों और उससे Cheque के अंत में कुछ उनके गणित में तीन सीरीज मिलती है जिसमें प्रथम सीरीज अर्थात पहले समूह के नंबर उस चेक का नंबर होते हैं जोकि चेक लेनदार के नाम पर जारी होता है
MICR code – दोस्तों उसी सीरीज के दूसरे ग्रुप में 9 अंक का एक ग्रुप होता है जिसे MICR code कोड कहते हैं यह micr code Cheque के नंबर के जस्ट नजदीक होता है यह भी बैंक की लोकेशन और बैंक ब्रांच के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाता है

Bank cheque कैसे भरे -(How to fill a bank cheque detail in Hindi )
चलिए दोस्तों अब हम जाने वाले हैं कि Bank Cheque kaise bhare – बैंक चेक कैसे भरे (How to fill Bank check detail In Hindi )
Pay की जगह पर लिखें
दोस्तों आप किसी भी बैंक के चेक को देख ले चाहे वह एसबीआई हो चाहे वह पंजाब नेशनल बैंक को चाहे वह आईसीआई बैंक हो सभी बैंक के चेक के ऊपर Pay का ऑप्शन आता है
Pay के ऑप्शन में आपको लेनदार का नाम लिखना है ,लेनदार के नाम को एकदम साफ और सही शब्दों में लिखें यदि आपके द्वारा लेनदार के नाम में कोई गलती हो चुकी है तो आप उस Cheque कैंसिल करके नया Cheque भरे
Rupees की जगह पर
दोस्तों अब Rupees की जगह पर आप लेनदार को जितना अमाउंट अथवा राशि देना चाहते हो घुटने की राशि उस Cheque में अंकित करें दोस्तों उस राशि को आप एक खाने में तो गणित के अंक में भरे और उस लाइन में इंग्लिश के अक्षरों से भरे
जैसे उदाहरण के लिए
रुपीस के लाइन में ₹10000 इंग्लिश में लिखें जोकि (Ten THousand ) और गणित के अंकों में 10000 रुपए मात्र लिखें
दोस्तों आपको रुपए लिखने के बाद में मात्र(only) लिखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि ऐसा करने पर बैंक सिर्फ उतना ही रुपए देता है जितना चेक में लिखा होता है
Issue Date
दोस्तों आपको छक्के सबसे ऊपर ऊपर कोने में एक तारीख डालने का ऑप्शन नजर आएगा उसमें आपको चेक जारी करने की तारीख लिखनी है यह तारीख सावधानीपूर्वक भरे
आप 2 महीने के अंदर की तारीख डाल सकते हो क्योंकि वह लेनदार 2 महीने के अंदर जाकर बैंक में अपना चेक क्लियर करवा सकता है
Signature डालें
दोस्तों आप सबसे लास्ट में ऑथराइज्ड सिग्नेटरी (Authorised signatory ) का ऑप्शन आता है वहां पर आप या कोई भी चेक जारीकरता अपने हस्ताक्षर करता है
दोस्तो आप का साइन या हस्ताक्षर बहुत ही साफ होना चाहिए क्योंकि यदि हस्ताक्षर में कोई गलती पाई जाती है तो बैंक द्वारा चेक को रोक दिया जाता है
Bank Cheque भरते समय सावधानियां
- दोस्तों हमें लेनदार का नाम एकदम साफ और क्लियर भरना चाहिए और वही नाम भरना चाहिए जिस नाम पर लेनदार का बैंक में अकाउंट हो
- हमें बैंक चेक के साथ में किसी प्रकार का कोई भी करेक्शन नहीं करना चाहिए इससे चेक बाउंस हो सकता है
- चेक पर लिखी गई अमाउंट एकदम साफ और क्लियर होनी चाहिए जिससे जी पेमेंट करते समय कोई दिक्कत ना आए
- चेक भरने के बाद Bearer के ऑप्शन को कैंसिल कर दें
- दोस्तों कुछ भी गलती हो जाए तो आप उस चेक को कैंसिल करके एक नया चेक दोबारा भरें
- चेक जारी करता द्वारा अपने चेक पर एकदम सा हस्ताक्षर होने चाहिए क्योंकि अस्त अक्षरों में यदि कुछ भी शंका पूर्ण पाया जाता है तो चेक को बैंक द्वारा रोक दिया जाता है और चेक का सत्यापन किया जाता है
Conclusion
दोस्तों आपने इस लेख के माध्यम से जाना हैं कि Bank Cheque kaise bhare – बैंक चेक कैसे भरे (How to fill Bank check detail In Hindi )
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इस लेख के माध्यम से आपने अच्छी जानकारी ली होगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में एक बार अवश्य रखें