Bad Bank kya hai , बैड बैंक क्या है , Bad Bank in Hindi ,Bad Bank full form In Hindi – दोस्तों अभी हाल ही में हमारी वित्त मंत्री(Finance Minister) निर्मला सीतारमण जी के द्वारा एक Bad Bank in Hindi की स्थापना के बारे में सुना गया है क्योंकि गरीब जनता का पैसा बैंकों के द्वारा लोन के रूप में दे दिया जाता है और लोन लेने वाले अक्सर डिफाल्टर होकर विदेश भाग जाते हैं उन्हीं पैसों की वसूली के लिए भारतीय वित्त मंत्रालय के द्वारा बैड बैंक की स्थापना की जा रही है
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो बैंकों का मुख्य कार्य जनता से पैसे जमा करना तथा उन्हीं पैसों को आगे किसी भी बड़े उद्योगपति को लोन के रूप में देना था उनसे ब्याज लेना होता हैजबकि कभी-कभी बड़े-बड़े उद्योगपति दिवालिया हो कर विदेश भाग जाते हैं
ऐसे में बैंक अपनी इमेज को साफ सुथरा रखने के लिए बैंक कोई सख्त कदम नहीं उठा पाते हैं ऐसे में बैड बैंक की स्थापना की जा रही है जो कि अपने काम से बेड नहीं होगी बल्कि नाम से ही बेड है
दोस्तों इस लेख में हम जाने वाले हैं कि Bad Bank kya hai in Hindi ,Bad Bank किस प्रकार कार्य करता है ,बैड बैंक के फायदे क्या है- Bad Bank benefits ,बैड बैंक सर्वप्रथम कहां स्थापित किया गया था ,Bad Bank full form in Hindi इत्यादि चलिए जानते हैं Bad Bank kya hai in Hindi
Bad Bank kya hai – बैड बैंक क्या है
Bad Bank kya hai – Bad Bank सामान्य बैंक की तरह नहीं होते हैं यह सामान्य बैंक की तरह लेन-देन नहीं करते बल्कि यह एक (Assets reconstruction company) असेट्स रिकंस्ट्रक्शन कंपनी होती है बैड बैंक का मुख्य कार्य बैंकों के फंसे हुए कर्जे को वापस प्राप्त करना होता है या किसी भी बैंक की NPA की समस्या से निपटना होता है
दोस्तों कोई भी बैंक किसी व्यक्ति को लोन देता है तो वह उस व्यक्ति से कुछ ना कुछ गारंटी के रूप में अवश्य लेता है जो वह व्यक्ति लोन चुका पाने में असमर्थ हो जाता है तब वह बैंक एनपीए की समस्या से जूझता है बैड बैंक इसी NPA की समस्या को दूर करता है
दोस्तों ऐसे में कई बैंक पैसे की रोटेशन के पूरे न होने के चक्कर में डूबने के कगार पर आ जाते हैं ऐसे में बेड बैंक उनकी मदद करते हैं
बैड बैंक का क्या काम है ? – Bad bank work in Hindi
दोस्तों बैठ बैंक के लिए मुख्य कार्य कुछ ऐसे होते हैं कि जैसे कोई बैंक किसी व्यक्ति को लोन देता है तो उसे गारंटी के तौर पर कुछ ना कुछ लेता है जो वह व्यक्ति उस लोन को नहीं चुका पाता है तो बैंक उस पैसे को वापस रिकवर नहीं कर पाती है
वह गारंटी बैंक के पास रह जाती है लेकिन बैंक उसकी गारंटी का कुछ नहीं कर सकती है और उसका पैसा भी चला जाता है ऐसे में बैंक के सामने एनपीए की समस्या आ जाती है ऐसे कठिन समय में बैड बैंक सामान्य बैंक की है मदद के लिए आगे आते हैं और बे गारंटी को बैंक को से 15% एडवांस देकर ले लेते हैं और उनसे उस बैंक का पैसा वसूल करते हैं
बैंक अक्सर अपनी इमेज खराब न करने के लिए उसकी गारंटी को कुछ भी नहीं करते हैं लेकिन यह बैड बैंक उसी गारंटी से रुपए को रिकवर कर लेते हैं
NARCL full form Hindi – Bad Bank full form
NARCL full form Hindi – दोस्तों जैसा कि आपको पढ़ चुके हो कि बैड बैंक National assets reconstruction Company Limited को कहते हैं इनका मुख्य कार्य किसी भी एनपीए की समस्या से ग्रस्त बैंक की मदद करना होता है
NPA kya hota hai in Hindi – Npa meaning in Hindi
Npa kya hai- Npa meaning in Hindi -( Indian Reserve Bank ) भारतीय रिजर्व बैंक के नियम अनुसारबैंक की जी संपत्ति से कोई भी या किसी प्रकार की कमाई नहीं होती है तो उसे NPA के अंतर्गत रखा जाता है या इसे NPA कहा जाता है
जैसे कोई बैंक किसी को लोन देता है और वह व्यक्ति लोन चुकाने से मना कर देता हैतो वह लोन एनपीए की श्रेणी में चला जाता है
यह समय 180 दिन का होता हैयदि 180 दिन के अंदर कोई भी लोन की किस्त आनी बंद हो जाती है तो वह एनपीए की श्रेणी में चला जाता है एनपीए का मतलब होता है कि नॉन परफॉर्मेंस ऐसेट
Npa full form in Hindi – Npa full form
Npa full form in Hindi – दोस्तों NPA Ka full form होता है – Non performance assets ,मतलब ऐसा संसाधन जिससे बैंक की कि कोई भी आए नहीं हो रही है या किसी प्रकार का परफॉर्मेंस नहीं दिखा रहा है यह एनपी की श्रेणी में रखा जाता है
Bad Bank के फायदे – Bad Bank benefits in Hindi
Bad Bank ke fayde – best bank benefits in Hindi – बैड बैंक की स्थापना के बाद में सामान्य बैंकों को बहुत फायदा होने वाला है चलिए जानते हैं कि वोट बैंक के फायदे क्या है
- बैड बैंक के आने से बैंकों को सबसे बड़ा फायदा ही होने वाला है कि उनकी बैलेंस शीट एकदम साफ रहेगी या सुधरेगी
- लगभग बहुत सारे बैंक जोकि एनपीए की समस्या से जूझ रहे हैं वह एमपी की समस्या से मुक्त हो जाएंगे
- बैड बैंक के कारण एक नॉन परफॉर्मेंस ऐसैट्स गुड एसेट बन सकता है जो कि बैंक को कुछ इनकम करा कर दे सकता है
- बैड बैंक के आने से बैंकों का फसा हुआ पैसा किसी न किसी तरीके से वसूल लिया जाएगा बैंकों के निजीकरण में होने वाली समस्या थोड़ी दूर हो जाएगी बैंकों का आसानी से निजी करण किया जा सकता है
- बैंक अपने कार्य पर अच्छी तरह से ध्यान लगाकर काम कर सकते हैं और दिए गए लोन की रिकवरी के बारे में थोड़ी चिंता कम हो सकती है
Bad Bank Idea कहां से आया – Bad Bank idea in Hindi
Bad Bank idea in Hindi – दोस्तों भारत देश में ऐसे कई सारे बैंक है जो कि लोगों को लोन देते हैं और उसी लोन के पैसे से अपना बैंक चलाते हैं लेकिन कई बार बड़े-बड़े उद्योगपति भी लोन लेकर डिफॉल्टर हो जाते हैं और देश छोड़कर भाग जाते हैं ऐसे में बैंक कुछ भी बड़ा एक्शन नहीं ले पाता है
इस स्थिति में बैंक भी बंद होने की कगार पर पहुंच जाता है इस स्थिति से बचने के लिए और पैसे की रिकवरी करने के लिए भारत सरकार के द्वारा बैड बैंक का विचार लाया गया जोकि एनपीए की समस्या से ग्रस्त बैंक की मदद करेगा और पैसे की रिकवरी करेगा
Bad Bank की शुरुआत किसने की – Who start bad Bank
दोस्तों ऐसा नहीं है कि बैड बैंक सिर्फ भारत में ही खुलने जा रहा है बल्कि बैड बैंक की की शुरुआत अमेरिका जैसे देश में 1980 के दशक में वित्तीय सुधारों की आवश्यकता को समझते हुए की गई थी उस समय अमेरिका में कई ऐसे बैंक थे जो कि एनपीए की समस्या से ग्रस्त है और बंद होने की कगार पर थे उनके लिए बैड बैंक एक वरदान साबित हुआ
इसी की राह पर कुछ यूरोपियन देश जैसे जर्मनी इंग्लैंड स्पेन फ्रांस जैसे देश भी बैड बैंक चलाते हैं
दुनिया का पहला बैड बैंक Bad Bank कौन सा है ? – बैड बैंक की स्थापना कब हुई?
World’s first bad Bank – दुनिया का पहला बेड बैंक अमेरिका के द्वारा सन 1988 में स्थापित किया गया था जिसका नाम बैंक Mellon Bank बैंक था इसके द्वारा अमेरिका में कई डूबते हुए बैंक को बचाया गया और वित्तीय सुधार किए गए
किन-किन देशों में है Bad Bank – Which country has bad Bank
Which country has bad Bank – दोस्तों जैसा कि आप ऊपर जान चुके हो क्या बैड बैंक कोई नया कांसेप्ट नहीं है बल्कि यह है अमेरिका और पश्चिमी देशों में बहुत ही पहले से चलता आ रहा है
बैड बैंक की लिस्ट स्पेन जर्मनी पुर्तगाल फ्रांस जैसे यूरोपीय देश है जो कि अपने देश का बेड बैंक चलाते हैं और एनपीए असेट्स को गुड एसएस में बदलते हैं
Bad Bank और Bank में अंतर क्या है – Difference between bank and bad Bank in Hindi
Bank and bad bank difference in Hindi – दोस्तों आपने ऊपर जाना है कि बैड बैंक क्या है यह किस प्रकार कार्य करते हैं और बैड बैंक की के फायदे क्या हैं अब हम जाने वाले हैं कि बैंक और बैड बैंक में अंतर क्या है चलिए जानते हैं
- बैंक सामान्य व्यक्ति का अकाउंट खोलता है और उसमें जमा पूंजी लेता है उस पर ब्याज देता है लेकिन बैड बैंक कोई अकाउंट का कार्य नहीं करते हैं इनका काम सिर्फ ऊपरी स्तर पर होता है
- बैड बैंक कोई बैंक नहीं है बल्कि यह एक कंपनी का संगठन है जो कि बैंकों की मदद करने के लिए बनाया गया है
- बैड बैंक के कार्य सामान्य बैंकों की तरह नहीं होते हैं बल्कि यह उस समय बैंक की मदद करता है जब बैंक का कोई लोन एनपीए की श्रेणी में आ जाता है
- बैड बैंक वित्तीय व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी कदम था जो कि भारत सरकार के द्वारा भी लिया गया है इससे आम जनता में बैंकों के प्रति विश्वास और भी ज्यादा बढ़ेगा
भारत का पहला बेड बैंक
National Asset Reconstruction Ltd (NARC)
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Bad Bank kya hai in Hindi ,Bad Bank किस प्रकार कार्य करता है ,बैड बैंक के फायदे क्या है- Bad Bank benefits ,बैड बैंक सर्वप्रथम कहां स्थापित किया गया था ,Bad Bank full form in Hindi
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको इसे पढ़कर पर्याप्त जानकारी मिली होगी ऐसे ही अच्छे अच्छे लेख पाने के लिए नोटिफिकेशन Allow जरूर करें
अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य रखें