Airtel Distributor Kaise Bane पूरी जानकारी [2022] – एयरटेल का डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने – आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में बताएंगे कि हम airtel के distributor कैसे बन सकते हैं तो क्या आप भी Telecom लाइन में जुड़ कर मार्गरेट करना चाहते हैं बहुत अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम आपको बताएंगे कि आप airtel का distributor बनकर कैसे पैसे कमा सकते हैं
airtel का Retailerबन्ना कितना मुश्किल काम नहीं है जितना कि एक distributor बनना होता है Retailerहम किसी भी व्यक्ति को बना सकते हैं क्योंकि Retailerका काम बहुत कम होता है हम उसको Retailerबनाकर उसका काम उसे समझा सकते हैं लेकिन अगर हम distributor बनना चाहते हैं तो हमारे पास पहले से या हम Retailerरहे हो या फिर एसएससी रहे हो या कुछ और Telecom लाइन कंपनी का हमें एक्सपीरियंस होना चाहिए तो भी हम इसके अंदर अपना एक distributor बनाकर काम कर पाएंगे
सबसे पहले आपको यह देखना है कि आपके aria में कोई airtel का distributor है या नहीं अगर आपके aria में airtel का distributor है तो आप नहीं बन सकते लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक aria में एक ही distributor होता है लेकिन अगर आप आपके aria के डी असम से बात करते हैं तो आपको कोई ना कोई aria जरूर मिल जाएगा क्योंकि airtel TSM के पास बहुत सारे ऐसे aria होते हैं
जिस जगह पर airtel का distributor नहीं होता है वहां पर जरूरत होती है एक ऐसे व्यक्ति की जो airtel का distributor बना सके और अच्छे से काम जब आपको airtel का टेशन कोई aria डिसाइड करके देता है तो वह आपसे कुछ जानकारी भी लेता है कि आपको कितना एक्सपीरियंस है या फिर आपने पहले क्या काम किया था क्योंकि इसके अंदर पूरा का पूरा काम management का होता है और अगर हम पढ़े-लिखे नहीं है तो management नहीं कर पाएंगे
साथ में airtel distributor में एसएससी की भी जरूरत होगी एसएससी हम उसको कहते हैं जो कि मार्केट का काम करता है एक सेल्समैन कह सकते हैं वह उन Retailerतक recharge पहुंचाता है सिम पहुंचाता है और उनकी समस्याओं का समाधान करता है
![Airtel Distributor Kaise Bane पूरी जानकारी [2022] - एयरटेल का डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? 1 Airtel Distributor Kaise Bane पूरी जानकारी [2022] - एयरटेल का डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ?](http://www.technetme.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-26-at-12.04.36-PM.jpeg)
Airtel का distributor बनने के लिए योग्यताएं
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि हम कोई भी काम करें तो हमें उसके लिए यज्ञ होना भी जरूरी दोहा में airtel का distributor बनने के लिए भी कुछ योग्यताएं होना जरूरी है जो कि अभी हम आपको बताएंगे
तो हमें airtel का distributor बनने के लिए कम से कम 10 वीं तक की पढ़ाई complete की होनी चाहिए इससे ऊपर हमें कितने भी वह चलेगी यह एक निर्धारित है कि हमें थोड़ा बहुत पढ़ा लिखा होना भी जरूरी है क्योंकि airtel का distributor में इतना भी काम होता है वह सारा english में होगा और जितना भी management करना है वह भी सारा english में होगा अगर किसी भी Retailerके कोई समस्या आती है तो वह भी english में होगी तो हमें उसके लिए थोड़ा बहुत पढ़ा लिखा होना भी जरूरी है
Airtel distributor बनने के लिए कितना पैसा लगेगा
अगर आप airtel distributor बनना चाहते हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आएगा कि हम airtel distributor बनने में कितना पैसा खर्च कर देंगे तो मैं आपको एक बात बता देता हूं कि अगर हम कोई भी बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो उसमें इनवेस्टमेंट होना तो जरूरी है अगर हम investment नहीं करते हैं तो उसमें से हमें कुछ भी नहीं मिलेगा तो हमें सबसे पहले investment करना पड़ेगा इसी प्रकार से अगर हम airtel distributor बनना चाहते हैं
तो हमें पहले पैसे खर्च करने होंगे उसके बाद में हम इससे कमाई कर सकते हैं
airtel distributor बनते समय हमें airtel कंपनी को ₹50000 सिक्योरिटी distributor डिपॉजिट के नाम से भी देने होते हैं क्योंकि अगर हम कहीं पर भी airtel का distributor बना रहे हैं और हमारा काम अच्छा नहीं चलता है उसका कोई भी रीजन हो सकता है कि हमें काम करना नहीं आता या फिर हमें पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही है या फिर वहां पर airtel का नेटवर्क नहीं है कोई भी रीजन हो सकता है उस रीजन से अगर हम कंपनी से काम को छोड़ते हैं और कंपनी से लिया गया recharge का पैसा हम नहीं देते हैं तो कंपनी हमारे दिए हुए सिक्योरिटी
डिपॉजिट को जप्त कर लेती है वह अपना घाटा पूरा कर लेती है इस प्रकार से airtel distributor में हमें investment करना होता है
Airtel distributor बनने के लिए जरूरी दस्तावेज
तो दोस्तों हम जानते हैं कि हमें कोई भी start दिन में काम करते हैं तो हमें तो हमें अपने document उस काम को शुरू करने के लिए देने होते हैं अगर हम कोई हार्ड वर्क करते हैं तो हमें उसमें यह सब करने की जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर हम बिजनेस लाइन या स्मार्टवर्क करना चाहते हैं तो हमें अपने document share करने की होंगे अगर हम अपने document share नहीं करते हैं तो हम स्मार्ट वर्क या फिर airtel distributor के साथ मिलकर पैसा नहीं कमा पाएंगे तो हमें कौन से कौन से document की आवश्यकता होगी वह निम्न प्रकार से है
- दो पासपोर्ट साइज photo ग्राफी
- वोटर आईडी आधार कार्ड की photo कॉपी
- एड्रेस डॉक्यूमेंट
- फार्म सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- जीएसटी सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट पासबुक
Airtel distributor बनने के लिए कैसे apply करें
हम airtel distributor बनने के लिए 2 तरीकों से apply कर सकते हैं एक तो हम offline और दूसरा कम ऑनलाइन तो हमारी राय माने तो आप offline ही apply करें आपको अपने aria के टी एम से बात करनी होगी आपके क्षेत्र में अगर पहले से distribute है तो तो भी आप उससे भी TMसे बात कर सकते हैं और अगर आप से विश करने नहीं distribute नहीं है तो आपके क्षेत्र में TMतो जरूर होगा तो आप उस नियम से बात करें और उनको अपनी सारी डिटेल दें वह आपके लिए आगे ऊपर और आप के document उनको दिखाएगा तो इस प्रकार आप आसानी से airtel का distributor बन सकते हैं
आप airtel distributor बनके कितना कमा सकते हैं
आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि हम airtel distributor तो ले रहे हैं क्या हम इससे अच्छी कमाई कर पाएंगे अगर आप अच्छे से management करना जानते हैं और आप अपने पास अच्छे एसएससी को काम पर रखते हैं तो हमारी सोच के हिसाब से आप महीने के 50 से ₹60000 बचा सकते हैं लेकिन अगर आप कुछ भी काम नहीं करते हैं management अच्छे से नहीं कर पाते हैं तो आप यहां से कमाई की सोच ही बंद कर दिया कर कम तो हमें कहीं से भी पैसा नहीं मिलता है यहां पर भी हमें उसी प्रकार से मेहनत करनी होगी बस यहां पर हमें management में का ज्यादा ध्यान रखना होगा
Conclusion( निष्कर्ष )
आज हमने सोचा कि हम एयरटेल कंपनी के साथ जोड़कर कैसे काम कर सकते हैं या एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बन सकते हैं डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए हमें कौन सी प्रोसेस से निकलना पड़ेगा हमने आपको एयरटेल से संबंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया जिससे कि आप बहुत ही आसानी से एकदम प्राप्त कर सकते हैं आज हमने आपको डिस्ट्रीब्यूटर बनने से संबंधित सभी जानकारी तो दोस्तों अगर आपको हमारी द्वारा दी गई जानकारी हो तो कमेंट जरूर करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो इस प्रकार से अपना एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं धन्यवाद