Google pay kya hai Advantage and disadvantage of Google pay in Hindi – Google pay के फायदे और नुकसान – दोस्तों जैसा कि भारत में वर्तमान समय में एक बहुत ही बड़े लेवल पर डिजिटल क्रांति आई है ऐसे में UPI के आगमन से भारत के बैंकिंग क्षेत्र के अंदर एक बहुत बड़ा बदलाव आया हुआ है और ऑनलाइन लेनदेन बहुत बड़ी मात्रा में होने लगा है
1 साल में लगभग 200 करोड़ लेनदेन ऑनलाइन होने लग गई हैं उनमें से ऐसे लोग ऑनलाइन लेनदेन करने लगे हैं जो पहले कभी भी ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सर्विस से नहीं जुड़े थे UPI के आगमन से मध्यम वर्ग के लोगों और निचले तबके के लोगों को बहुत फायदा हुआ है
हमारे देश में मुख्य रूप से ऑनलाइन पेमेंट लेनदेन करने के लिए तीन मुख्य यूपीआई एप्लीकेशन है Paytm app , Phone pay, Google pay ,और amazon.pay ,
Advantage and disadvantage of Google pay in Hindi – Google pay के फायदे और नुकसान उनमें से पेटीएम ऐप बहुत ही पुराना है जो कि 2014-15 में आया था और अपनी वॉलेट की सर्विस दी थी लेकिन जब से 2017 में यूपीआई का आगमन भारत में हुआ तब से Phone pay और Google pay ने पूरे मार्केट के लगभग 35%b परसेंट पर अपना दबदबा बनाया हुआ है
Google Pay क्या है :- What is Google pay in hindi
दोस्तों Google Pay एक एप्लीकेशन है जोकि ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए बहुत ही जगह सहायक होती है , यह Google/ की स्वामित्व वाली एक अमेरिकन कंपनी की पेमेंट एप्लीकेशन है इसके अलग-अलग वर्जन विश्व में अलग-अलग देशों में कार्य करते हैं उन्हीं में से एक गूगल पर इंडिया में भी ऑनलाइन पेमेंट लेन-देन करने के लिए यूज की जा रही है
Google Pay use कैसे करें :- How to use Google pay in Hindi
- दोस्तों आपको Google Pay एप्लीकेशन का यूज करने के लिए आपको एक बैंक में खाता खुलवाना आवश्यक है अर्थात
- Google Pay के उपयोग हेतु अपने पास में बैंक अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है
- उस बैंक अकाउंट का Debit card(ATM card) भी आपके पास में होना चाहिए उस बैंक में दिए गए नंबर आपके मोबाइल के अंदर होना चाहिए अर्थात आपका मोबाइल नंबर बैंक से कनेक्ट होना चाहिए आपके मोबाइल नंबर के द्वारा अपने बैंक को Google pay अकाउंट के साथ में कनेक्ट करें
- और अपने Debit card(ATM card) की डिटेल भरकर अपनी UPI आईडी बनाएं
- इसके बाद आपको ₹1 का ट्रांजैक्शन कर के देख लेना है इससे आप कंफर्म हो जाओगे कि आपकी Google Pay आईडी चल चुकी है
Advantage of Google pay In Hindi :- Google pay के फायदे
दोस्तों Google pay का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि Google pay खुद पूरी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google का प्रोडक्ट है और यह पूरी तरह से विश्वसनीय है
- Google pay का स्वामित्व गूगल के पास होने की वजह से यह पूरी तरह से सुरक्षित है किसी प्रकार का कोई भी हैकर इसे जल्दी से हैक नहीं कर सकता है इसे आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं
- Google pay आज संपूर्ण भारत में लगभग 35% लोग यूज़ करते हैं और हर किसी दुकान में मार्केट में यह मान्य होता है अर्थात वहां पर इसका उपयोग करके हम पेमेंट कर सकते हैं
- Google pay का उपयोग करके हम हमारे रिश्तेदारों या किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं और किसी भी मुसीबत वाले समय में उनकी मदद कर सकते हैं
- Google pay का उपयोग करके हम हमारे लाइट का बिल, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट, इत्यादि बुक कर सकते हैं
- दोस्तों हम गूगल द्वारा दिए गए किसी भी गिफ्ट कार्ड का उपयोग Google pay के माध्यम से कर सकते हैं उसे रिडीम कर सकते हैं
- Google pay के उपयोग करके हम 1 दिन में एक लाख भारतीय रुपए तक का लेन देन कर सकते हैं यह लेनदेन संपूर्ण भारत में कर सकते हैं
- Google pay के द्वारा हम शेयर मार्केट में अभी इन्वेस्ट कर सकते हैं और आने वाले आईपीओ में अभी इन्वेस्ट कर सकते हैं और किसी प्रकार की म्यूच्यूअल फंड से भी हम इन्वेस्ट कर सकते हैं
- Google pay निशुल्क होने के साथ-साथ यह एक विश्वसनीय और आसान तथा फास्ट है
- Google pay के अंदर हमें समय-समय पर कैशबैक ऑफर मिलते रहते हैं उन्हीं का लाभ Google pay अच्छी तरह से उठाते हैं
- Google pay भारत में कई सारे बैंकों के साथ में इसका कांटेक्ट है उसके चलते यह एक अच्छी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध करवाता है
Google pay के उपयोग से आज लगभग दो बाजार से नकद बहुत कम हो चुका है क्योंकि ज्यादातर लोग ऑनलाइन लेनदेन करने लगे हैं और इससे लूट की घटनाएं थोड़े कम हो चुकी है और जेब कटने की घटनाएं थोड़ी कम होने लगी है
Disadvantage of Google pay in Hindi :- Google pay के नुकसान
दोस्तों जिस चीज के फायदे ज्यादा होते हैं उसी प्रकार उसके कुछ घाटे भी होते हैं तो इसी प्रकार Google pay के कुछ नुकसान भी हैं यह Google pay के नुकसान कुछ ज्यादा नहीं है प्लीज जानते हैं
- दोस्तो आप को Google pay का उपयोग करने के लिए आपके पास में बैंक खाता होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यह बिना बैंक के नहीं चलता है और किसी प्रकार की अपनी wallet सर्विस भी नहीं देता है जैसा कि Paytm देता है
- दोस्तों Google pay के पास में अपनी बैंकिंग सर्विस ना होने की वजह से इनका सरवर बहुत ही डाउन रहता है और हर पल पेमेंट अटक जाती है या बहुत ही slow होती है
- दोस्तों Google pay का उपयोग हम आज के इन नए एंड्रॉयड फोन में ही कर सकते हैं यह पुराने फोन को सपोर्ट नहीं करती है
- Google pay के माध्यम से हम किसी भी वॉलेट में लेन-देन नहीं कर सकते हैं यह सिर्फ खाते से खाते के मध्य ही लेनदेन होता है
- आजकल के ऑनलाइन अर्निंग एप की सारी पेमेंट वॉलेट में देते हैं ना उसकी Google pay के यूपीआई ऐड्रेस के ऊपर
- यदि आपकी पेमेंट Google pay के माध्यम से कहीं गलत हो जाती है तो आप उसे आसानी से रिफंड नहीं मंगा सकते हो उसके लिए आपको अपने बैंक से कांटेक्ट करना होगा
- यदि आप का Google pay रिचार्ज नहीं हुआ है और पैसे कट चुके हैं तो आपको कम से कम 2 दिन लग जाएंगे आप का रिफंड आने में और यह इनकी बहुत ही कमजोर सर्विस है
- Google pay की कस्टमर हेल्पलाइन सर्विस बहुत ही कमजोर है या सुस्त है इससे ग्राहकों को ज्यादा फायदा नहीं होता है
- बाजार में ज्यादातर ग्राहकों के पास में Google pay को लेकर शिकायत रहती है कि पेमेंट मिस ट्रांसफर हो चुकी है, अर्थात ग्रह के अकाउंट से कट जाती है लेकिन दुकानदार के पास तक पेमेंट नहीं आती है यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Google per ke fayde aur nuksan, advantage of Google per in Hindi, disadvantage of Google per in Hindi
Google pay से संबंधित कुछ भी प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें आशा करता हूं कि आप को इस लेख से कुछ मदद मिली होगी और गूगल पर के फायदे और नुकसान के बारे में समझने में आसानी हुई होगी