Hello friends,
Welcome to TechNet Me …..
दोस्तों स्वागत है आपका TechNet Me नाम के इस अपने हिंदी वेबसाइट के अंदर उसको इसका निर्माण हमने इस वजह से किया है कि हम इस वेबसाइट के माध्यम से सभी हिंदी पाठकों को और हिंदी प्रेमियों को तथा हिंदी वासियों और भी समस्त देशवासी जो कि हिंदी पढ़ना और बोलना और समझना चाहते हैं
उन सभी के लिए हमने Banking ,Finance,Insurance, Loans , Technical help, Trading and stock , Mobile , और इन्हीं से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश की है
और यह कोशिश हमारी भविष्य भी जारी रहेगी हमारी अधिकतर कोशिश यही रहेगी कि आप को एकदम सही और सटीक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए वह भी हिंदी भाषा में
Dhirendra Singh
TechNet Me की शुरुआत कैसे हुई
दोस्तों मेरा नाम Dhirendra Singh Bisht है मेरा जन्म राजस्थान में हुआ है और हमारा मूल नेपाल से है जैसा कि आप जानते हो कि नेपाल में भी देवनागरी लिपि की लिखी और पढ़ी जाती है
दोस्तों मेरा बैकग्राउंड Technologyऔर Google से संबंधित बिल्कुल नहीं रहा है जब मैं Laptop लेकर आया तो मैंने गूगल के Blogger.com कर के बारे में सुना तो मुझे लगा कि मुझे भी कुछ महत्वपूर्ण चीज है जो मुझे आती है लिखना चाहिए तो मैं उस समय Paytm service agent का कार्य कर रहा था तो ऐसे में मुझे Paytm से संबंधित जानकारी अच्छी थी
तो मैंने Paytm के बारे में लिखा और अपनी जानकारी साझा की बाद में मैंने Banking and trading में भी काम किया तो मुझे थोड़ा इसका भी Knowledge हुआ और मैंने उनके बारे में लिखना शुरू किया तो ऐसे करके शुरुआत हुई
लेकिन मुझे डोमिन के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं था ऐसे में मैंने the Knowledge Express876.com नाम का कस्टम डोमेन रजिस्ट्रेशन करवाया और इस पर काम शुरू किया
दोस्तों आज के समय यह वेबसाइट बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है और इस वेबसाइट के माध्यम से बहुत लोगों की मदद हो चुकी है दोस्तों यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो या हम से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो हमारे दिए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांटेक्ट कर सकते हैं या फार्म भरकर भी आप कांटेक्ट कर सकते हैं
ज्यादा जानने के लिए ऑथर पेज पर जाएं
दोस्तों हमारा अभी एक यूट्यूब चैनल है जिस पर हम अभी कार्य कर रहे हैं और धीरे-धीरे उसे भी इसी मुकाम पर ले जाने की कोशिश जारी है