12% Club Bharat pe App क्या है ? 12% Club Bharat pe App Kya hai ,12% Club app Review in Hindi दोस्तों आज के समय भारत के फिनटेक मार्केट में बहुत सारी पेमेंट कंपनियां आ रही है जैसे पेटीएम फोन पर गूगल पर Bharat pe इत्यादि यह सभी कंपनियां अपने अपने ग्राहक और यूजर का भला सोचती है और उन को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ खुद भी इनकम करने का जरिया ढूंढती है किस प्रकार पैसे से पैसे कमाए जाए और ग्राहकों का भी फायदा हो जाए
12% Club Bharat pe App क्या है – आजकल हमें दिनचर्या की जिंदगी में छोटे-बड़े उधार की आवश्यकता होती है ऐसे ही छोटे-बड़े उधार के लिए Bharat pe ने 12% Club Bharat pe ऐप को मार्केट में उतारा है जिससे कि छोटे-छोटे जरूरतमंद व्यक्तियों को उनके जरूरत के हिसाब से लोन या उधार पैसा मिल सके और कंपनी का भी बहुत इनकम हो जाए और ग्राहकों को भी आसानी से बिना किसी कागजी कार्रवाई के लोन मिल जाए और एक आम व्यक्ति को भी इनकम का जरिया मिल जाए 12% Club Bharat pe ऐप के माध्यम से हम इनकम भी कर सकते हैं हम अपनी बचत राशि को उसमें इन्वेस्टमेंट करके 12% तक का ब्याज दर ले सकते हैं
दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हो कि 12% Club Bharat pe ऐप क्या है तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानने वाले हो कि 12% Club ऐप App क्या है – 12% Club ऐप में इन्वेस्टमेंट कैसे करें ,12% Club app के फायदे क्या है चलिए जानते हैं
12% Club Bharat pe App क्या है ? 12% Club Bharat pe App Kya hai | What is 12% Club Bharat pe App
12% Club Bharat pe App Kya hai – 12% क्लब ऐप भारत पर के द्वारा भारत पर के यूजर को लोन और अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करने वाला भारत पर के द्वारा स्थापित एक एप्लीकेशन है जो कि 12% इंटरेस्ट रेट के आसपास ही अपना कार्य करता है यदि आप 12% क्लब एप्लीकेशन में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हो तो आपको 12% तक का ब्याज दर मिलेगा यदि आप उससे लोन लेते हो तो आपको 12% तक का ब्याज दर लगता है
भारत पर एक फिनटेक कंपनी है जो कि पेमेंट मेथड और यूपीआई पेमेंट पर कार्य करती है यह मार्केट में सीधे रुप से एनबीएफसी के रूप में नहीं आ सकती इसलिए भारत पर ने आरबीआई के द्वारा अप्रूव एनबीएफसी कंपनी के साथ में कॉन्ट्रैक्ट किया है आरबीआई के द्वारा अप्रूव एनबीएफसी कंपनी का नाम है (lenden) लेन-देन क्लब जो कि पिछले कई वर्षों से लोगों को लोन की सुविधा मुहैया करा रहा है
12% क्लब भारत पर के द्वारा संचालित हो रहा है और यह है अपने यू जड़ों को इसमें पैसा इन्वेस्टमेंट करने के लिए भी अफसर दे रहा है जिस पर 12% तक का ब्याज दर देता है और कोई भी लोन लेने पर उस पर भी यह लगभग 12 से 13% तक के बीच में ब्याज दर लेता है लोन लेते वक्त किसी प्रकार का कोई कागजी कार्रवाई नहीं होता है और किसी प्रकार की फीस नहीं लगती है
12% Club Bharat pe App Account कैसे बनाएं | 12% Club Bharat pe App Account open
12% Club Bharat pe App Account कैसे बनाएं – दोस्तों जैसा कि आप जानते हो 12% क्लब भारत पर ऐप एकदम फ्री है इसमें आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है इसका अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं जिससे आप आसानी से 12% Club Bharat pe App Account ओपन कर सकते हो
12% भारत पर ऐप को हम सिर्फ एंड्राइड एप्लीकेशन में डाउनलोड कर सकते हैं 12% क्लब भारत पर ऐप का कोई डेक्सटॉप वर्जन नहीं है इसलिए हम केवल एंड्राइड फोन में ही इसका आनंद उठा सकते हैं
- सर्वप्रथम आपको 12% क्लब भारत पर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है अपने गूगल प्ले स्टोर से और अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर जिस पर आप ने भारत पर ऑन किया हुआ है अर्थात इस नंबर पर आप का भारत पर यूपीआई पेमेंट सिस्टम चलता है
- उस नंबर से आपको लॉगइन करना है यह अपने आप वेरिफिकेशन हो जाएगा और आपको एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर ले जाएगा
- अब आपको अपनी KYC पूरी करवानी है जिसके लिए आप अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड दोनों का ही प्रयोग कर सकते हैं
- आपकी KYC पूरी होने के बाद आप 12% Club Bharat pe App के फायदे और आनंद ले सकते हैं और इसकी सुविधाओं का मजा उठा सकते हैं
12% Club Bharat pe App KYC कैसे करें | 12% Club App KYC in Hindi
12% Club Bharat pe App KYC कैसे करें – दोस्तों आपको 12% क्लब भारत पर ऐप की KYC करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड फिजिकल रूप से तैयार रखने हैं उनकी एक हार्ड कॉपी आपके अपने पास होनी चाहिए 12% क्लब भारत के ऐप में KYC करने के लिए आपकी कम से कम उम्र 21 साल अवश्य होनी चाहिए इससे नीचे की उम्र में आप उक्त सुविधाओं का आनंद नहीं ले पाएंगे
- सर्वप्रथम आपको 12% क्लब ऐप की KYC वाला सेक्शन ओपन करना है जिसमें आपको अपने आधार कार्ड की फ्रंट एक फोटो तथा बैक साइड की एक फोटो खींच कर डाल देनी है
- और दूसरी तरफ आपको पैन कार्ड की भी एक फोटो फ्रंट की खींचकर डालनी है और एक ओटीपी आएगी ओटीपी आते ही आपके द्वारा वेरिफिकेशन करा लेना है
आपने अपनी तरफ से KYC कर ली है बाकी ऊपर रिव्यू टीम आपकी 24 घंटे के अंतर्गत KYC को अप्रूव कर देगा यदि आपकी तरफ से कोई कमी रह गई तो यह कैंसिल में पहुंच जाएगा मतलब आपको यह दोबारा करानी होगी
12% Club Bharat pe App जानकारी | 12% Club App Details in Hindi
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि 12% क्लब एप क्या है और यह किसके अंतर्गत कार्य करता है इसमें क्या सुविधा मिलती है हम जानते हैं कि इसकी मुख्यालय और स्थापना कब हुई थी
- 12% Club Bharat pe App मुख्य कार्यकारी अधिकारी – अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)
- 12% Club Bharat pe App मुख्यालय (Headquarter) – New Delhi
- Bharat pe App स्थापना का साल – साल 2018
12% Club Bharat pe Main website
दोस्तों 12% Club Bharat pe की मुख्य वेबसाइट अर्थात Main website – 12% Club
है आप इस पर जाकर अपने सभी डाउट्स और प्रश्नों के हल पा सकते हो
12% Club Bharat pe App के फायदे | 12% Club Bharat pe App Benefits in Hindi
12% Club Bharat pe App के फायदे – 12%क्लब ऐप के कई सारे फायदे हैं उनमें से कुछ मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं चलिए जानते हैं कि 12% Club Bharat pe App के फायदे
- 12% Club Bharat pe App के द्वारा एक आम आदमी भी बड़ी आसानी से अपनी जमा पूंजी को एक अच्छी जगह पर इन्वेस्टमेंट कर सकता है
- 12% Club Bharat pe App के अंदर अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करने पर हमें 12% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है जो कि बहुत अच्छा है
- हम 12% Club Bharat pe App के द्वारा ₹1000000 तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं वह भी 12 से 13% तक के ब्याज दर पर
- 12% Club Bharat pe App के के द्वारा दिए गए लोन को हम छोटे-छोटे किस्तों में चुका सकते हैं
- 12% Club Bharat pe App का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इसमें आपको लोन के लिए किसी दफ्तर या कागजी कार्रवाई के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं
12% Club Bharat pe ऐप के नुकसान | 12% Club Bharat pe App Disadvantage in Hindi
12% Club Bharat pe ऐप के नुकसान – दोस्तों 12% Club Bharat pe ऐप के नुकसान के अंतर्गत इतनी ज्यादा नुकसान नहीं है क्योंकि यदि आप अपना पैसा एसबीआई और अन्य बड़े बड़े बैंकों में रखते हो तो उसमें आपको 3% तक का डॉक्टर मिलता है और आप निश्चित हो जाते हो कि आपका पैसा सुरक्षित हाथों में है
लेकिन 12% Club Bharat pe एप्लीकेशन के अंदर जितना ज्यादा आपको प्यार पर मिलता है यह कुछ 12% तक का ब्याज दर मिलता है लेकिन आपको इसमें रिस्की भी उतना ही होता है इसमें कोई आपको 12% तक का रिटर्न आए यह कोई फिक्स नहीं होता है यदि कोई लेनदार जिसको लोन चुकाना है अगर वह डिफॉल्ट हो जाए तो आपको प्रॉब्लम आ सकती है
हालांकि इस पर भरोसा किया जा सकता है क्योंकि यह आरबीआई की तरह अप्रूव है और इसमें डिफॉल्टर की रेट 1% से भी कम है 12% Club Bharat pe ऐप के नुकसान के अंतर्गत एक इंसान सबसे बड़ा आएगी आपको यदि आगे से लोन दिया जाता है तो आप अनचाहे और बिना मतलब का भी लोन ले लेते हो और उस लोन को चुकाने के लिए फिर वही माथा फोड़ी करनी पड़ती है
12% Club Bharat pe App क्या है – निष्कर्ष
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि 12% Club Bharat pe ऐप क्या है तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानने वाले हो कि 12% Club ऐप App क्या है – 12% Club ऐप में इन्वेस्टमेंट कैसे करें
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी और इस लेख को अपने दोस्तों और व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य शेयर करें